Home > उत्तर प्रदेश > Ram Mandir: श्री राम लला के पवित्र मंदिर के शिखर पर केसरिया ध्वज का विधिवत आरोहण आज

Ram Mandir: श्री राम लला के पवित्र मंदिर के शिखर पर केसरिया ध्वज का विधिवत आरोहण आज

Ram Mandir: प्रभु श्री राम की जन्मभूमि पर आज शिखर पर भव्य भगवा ध्वज का आरोहण किया जाएगा. इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शामिल होंगे. भव्य ध्वज आरोहण समारोह आज विवाह पंचमी के शुभ अवसर किया जाएगा.

By: Tavishi Kalra | Last Updated: November 25, 2025 1:26:24 PM IST



Ram Mandir: सरयू नदी के तट के बने अयोध्या के श्री राम मंदिर के लिए आज का दिन खास है. आज सनातन संस्कृति के पुनर्जागरण श्री अयोध्या धाम पुन: दिव्य क्षण का साक्षी बनने जा रहा है. आज विवाह पंचमी के शुभ अवसर पर श्री राम जन्मभूमि मंदिर के शिखर पर भव्य भगवा ध्वज का आरोहण किया जाएगा.

प्रभु श्री राम भारतवर्ष की आत्मा, उसकी चेतना और उसके गौरव का आधार हैं. आज 25 नवंबर को विवाह पंचमी के शुभ अवसर पर सुबह 10 बजे अयोध्या के दिव्य-भव्य श्री राम जन्मभूमि मंदिर परिसर में दर्शन-पूजन किया जाएगा.

इस खास मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यराज और आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत शामिल होंगे. इस पल के साक्षी बनेंगे करोड़ों लोग. 25 नवंबर को दोपहर लगभग 12 बजे श्री राम लला के पवित्र मंदिर के शिखर पर केसरिया ध्वज के विधिवत आरोहण किया जाएगा. इस ऐतिहासिक क्षण को पूरी दुनिया देख पाएगी. 

यह ध्वज भगवान श्री राम के तेज, शौर्य और उनके आदर्शों के साथ-साथ हमारी आस्था, अध्यात्म और सांस्कृतिक विरासत का प्रतीक है.

विवाह पंचमी का दिन बहुत शुभ माना गया है. हिंदू धर्म में इस पर्व का विशेष महत्व है. विवाह पंचमी का पर्व भगवान श्री राम और माता-सीता के विवाह की वर्षगांठ के रूप में मनाया जाता है. हर साल मार्गशीर्ष माह के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को विवाह पंचमी का पर्व मनाया जाता है.

इस दिन श्री राम मंदिर को बहुत खूबसूरत तरह से सजाया गया है. मंदिर परिसर में श्री राम के जीवन के पलों को रेखांगित किया गया है. जहां श्री राम जी  को हनुमान जी को मुद्रिका देते हुए दिखाया गया है. इस मंदिर में श्री राम के प्रारंभिक जीवन से लेकर आखिर राजा राम के वक्त को बेहद प्यार से पत्थरों से सुशोभित किया गया है.

मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम के जीवन को और रामायण की बातों को मंदिर में रखें पत्थरों पर  बेहद खूबसूरती के साथ हिंदी, संस्कृत में लिखा गया है, ताकि जो लोग इस मंदिर में आए वो भगवान को अच्छे से जान सके.

Vivah Panchami 2025: विवाह पंचमी आज, जानें इस पर्व का महत्व और उपाय

Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियों का हम यह दावा नहीं करते कि ये जानकारी पूर्णतया सत्य एवं सटीक है. पाठकों से अनुरोध है कि इस लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें. Inkhabar इसकी सत्यता का दावा नहीं करता है.

Advertisement