Home > लाइफस्टाइल > White Hair: क्या आप भी हैं सफेद बालों से परेशान? बस किचन की ये चीज करें इस्तेमाल, फिर आप भी कहेंगे-सुरक्षित काले मेरे बाल इस घरेलू नुस्खे ने किया कमाल

White Hair: क्या आप भी हैं सफेद बालों से परेशान? बस किचन की ये चीज करें इस्तेमाल, फिर आप भी कहेंगे-सुरक्षित काले मेरे बाल इस घरेलू नुस्खे ने किया कमाल

White Hair: प्रदूषण, जंग फूड, गंदी लाइफस्टाइल और रोजमर्रा की संघर्ष भरी जिंदगी में हमारे बालों का सफ़ेद होना तो बनता है। आज के समय में बालों का सफेद होना एक आम बात हो चुकी है। वहीँ हर कोई इस समस्या से परेशान है। अस्वस्थ जीवनशैली और तनाव के कारण लोगों के बाल कम उम्र में ही सफेद होने लगते हैं।

By: Heena Khan | Published: July 8, 2025 11:49:20 AM IST



White Hair: प्रदूषण, जंग फूड, गंदी लाइफस्टाइल और रोजमर्रा की संघर्ष भरी जिंदगी में हमारे बालों का सफ़ेद होना तो बनता है। आज के समय में बालों का सफेद होना एक आम बात हो चुकी है। वहीँ हर कोई इस समस्या से परेशान है। अस्वस्थ जीवनशैली और तनाव के कारण लोगों के बाल कम उम्र में ही सफेद होने लगते हैं। ऐसे में लोग बालों को काला करने के लिए तरह तरह नुस्खे आजमाते हैं। सबसे अधिक युवा पीढ़ी इस दौरान केमिकल हेयर डाई या कलर का इस्तेमाल करती है। लेकिन आज हम आपको एक ऐसा घरेलु नुस्खा बताने जा रहे हैं जो आपके बालों को काला तो रखेगा ही और साथ में उन्हें मजबूत और घने भी बनाएगा।

इस नुस्खे का करें इस्तेमाल 

अगर आप भी कुछ ही दिनों में अपने बालों को काला करना चाहते हैं या काला रखना चाहते हैं तो एक बार कच्ची हल्दी का यह घरेलू नुस्खा जरूर आजमाएं। कच्ची हल्दी से प्राकृतिक डाई बनाने के लिए सबसे पहले एक पैन में 1 चम्मच सरसों का तेल डालें। वहीँ जब तेल गर्म हो जाए तो इसमें 2 चम्मच कद्दूकस की हुई कच्ची हल्दी डालकर अच्छे से पकाएं। जब हल्दी अच्छे से पक जाए तो इसे एक बर्तन में निकाल लें। पकी हुई हल्दी में 1 चम्मच कॉफी, 2 विटामिन ई कैप्सूल का तेल और आधे नींबू का रस मिलाएं। अब इन्हें अच्छे से मिला लें। अब आपका प्राकृतिक हेयर डाई तैयार है। इसे बालों पर 20 मिनट तक लगाएं और फिर माइल्ड शैम्पू से सिर धो लें। आप देखेंगे कि आपके बाल एकदम काले हो गए हैं।

जानिए इसके लाभ 

अगर आप अपने बालों में ये नैचरल दाई इस्तेमाल करते हैं तो इससे आपके बाल मजबूत और घने हो जाएंगे और हमेशा के लिए काले भी हो जाएंगे। आपकी जानकारी के लिए बता दें, कच्ची हल्दी में मौजूद कॉपर, आयरन और अन्य औषधीय गुण सफेद बालों को काला करते हैं। वहीँ बालों को काला करने के लिए आप हल्दी से हेयर मास्क और डाई भी बना सकते हैं।

अगर नहीं की मांस की दुकाने बंद तो… BJP नेता ने कावड़ यात्रा से पहले कसाइयों को दे दी बड़ी चेतावनी, डायरेक्ट शाह को लिखा पत्र

Advertisement