Dharmendra Death: 24 नवंबर 2025 की दोपहरबॉलीवुड के लिए बुरी खबर लेकर आई. वेटरन एक्टर धर्मेंद्र का गंभीर बीमारी से जूझते हुए 89 साल की उम्र में निधन हो गया. धर्मेंद्र की तबीयत पिछले कुछ समय से काफी खराब चल रही थी. उन्हें 10 नवंबर को मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. धर्मेंद्र को सांस लेने में तकलीफ थी जिसकी वजह से उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया था. इसके बाद उन्हें 13 नवंबर को अस्पताल से डिस्चार्ज कर घर भेज दिया गया था. मुंबई स्थित घर पर वेटरन एक्टर का इलाज जारी था लेकिन 24 नवंबर उनकी जिंदगी का आखिरी दिन साबित हुआ. 8 दिसंबर को अपना 90वां जन्मदिन मनाने से पहले ही एक्टर दुनिया से चल बसे.

सफेद कपड़ों में दिखीं हेमा
एक्टर का अंतिम संस्कार 24 नवंबर को ही मुंबई के पवन हंस क्रिमेटोरियम में किया गया . धर्मेंद्र के निधन की खबर आते ही हेमा मालिनी और उनकी बेटी ईशा देओल को मुंबई में एक्टर के घर के बाहर देखा गया. इस दौरान हेमा को सफेद कपड़ों में देख फैंस का दिल टूट गया. बता दें कि हेमा धर्मेंद्र की दूसरी पत्नी थीं. दोनों ने 1980 में शादी की थी. इसके बाद दोनों दो बेटियों ईशा और अहाना के पेरेंट्स बने थे.

ऐसे शुरू हुई थी लव स्टोरी
धर्मेंद्र और हेमा की पहली मुलाकात 1965 में रिलीज हुई फिल्म ‘आसमान महल‘ के प्रीमियर पर हुई थी. इसके बाद दोनों 1970 में पहली बार फिल्म ‘तुम हसीं मैं जवां‘ में स्क्रीन स्पेस शेयर करते नजर आए. शूटिंग के दौरान धर्मेंद्र हेमा की खूबसूरती पर फ़िदा हो गए. हेमा भी हैंडसम धर्मेंद्र से इम्प्रेस हो गईं लेकिन उनके शादीशुदा होने के चलते एक्ट्रेस ने उनसे दूरी बनाए रखी. एक इंटरव्यू में हेमा ने कहा था, जब मैंने धर्मेंद्र को पहली बार देखा तो मैंने मन ही मन यही सोचा कि मैं भी इतने हैंडसम इंसान से ही शादी करूंगी. मैं धरम जी से शादी के बारे में नहीं सोच सकती थी क्योंकि वो पहले ही मैरिड थे लेकिन भगवान ने उन्हें ही मुझे अपने पति के रूप में दे दिया.’‘तुम हसीं मैं जवां‘ के बाद हेमा और धर्मेंद्र की जोड़ी कई फिल्मों में नजर आई जिनमें सीता और गीता, शोले, राजा जानी समेत कई फिल्में शामिल थीं.

1980 में कर ली शादी
धर्मेंद्र हेमा पर इस कदर फ़िदा थे कि उन्होंने अपनी शादीशुदा जिंदगी दांव पर लगा दी. उनकी पहली शादी प्रकाश कौर से हो चुकी थी और वह चार बच्चों (सनी, बॉबी, अजीता और विजेता)के पिता थे लेकिन इसके बावजूद उन्होंने हेमा से दूसरी शादी कर ली. धर्मेंद्र ने प्रकाश कौर को तलाक नहीं दिया और न ही अपने चारों बच्चों को छोड़ा. उन्होंने प्रकाश कौर को हमेशा अपनी पहली पत्नी का दर्जा दिया. हेमा से शादी के बाद धर्मेंद्र अपनी फर्स्ट फैमिली के साथ ही रहे और हेमा को मुंबई में अलग घर बनवा दिया.