बॉलीवुड एक्ट्रेस हुमा कुरैशी (Huma Qureshi) ने महिलाओं के साथ होने वाले ऑनलाइन हैरेसमेंट के बारे में बात की है. उन्होंने कहा कि सार्वजनिक जगहों पर ईव टीजिंग या छेड़छाड़ की तरह ऑनलाइन सेक्सुअल हैरेसमेंट पर भी सजा मिलनी चाहिए. हुमा ने खुद भी ऐसे ऑनलाइन हैरेसमेंट फेस करने के बारे में बात की.
हुमा ने कहा कि ऑनलाइन हैरेसमेंट को भी फिजिकल हैरेसमेंट की तरह सीरियसली लिए जाने की जरुरत है. हुमा बोलीं, मेरे हिसाब से तो जैसे किसी लड़की को फिजिकली या कहीं सड़क पे चलते हुए छेड़ने की पनिशमेंट मिलती है, ऑनलाइन की भी बिलकुल वही पनिशमेंट मिलनी चाहिए. इसमें कोई फर्क नहीं होता. मुझे कई कमेंट्स आते हैं जैसे बिकिनी में फोटो पोस्ट करो और मैं जवाब देती हूं कि क्या कर रहे हो बॉस? आप मेरे डीएम में घुसकर गंदी तस्वीरें भेज रहे हैं या मेरी पोस्ट पर गंदे कमेंट्स लिख रहे हैं. ये बेहद घटिया हरकत होती है और इससे बेहद निराशा होती है.

हुमा ने आगे ये भी कहा कि लड़कियों को बात-बात पर टोकना भी बंद कर देना चाहिए. हुमा ने कहा, मैं सिर्फ एक बेसिक कॉमन सेंस की बात बोलना चाहती हूं कि लड़कियों को उनके कपड़ों के बारे में, उनके मेकअप के बारे, वो कैसे लाइफ जीती हैं, क्या काम करती हैं, कितने बजे घर वापस आती हैं, उनका वजन क्या है, उनके बारे में प्लीज टिप्पणी बंद कर दीजिए.
वैसे हुमा से पहले कई एक्ट्रेसेस ऑनलाइन हैरेसमेंट और पब्लिक में हुए हैरेसमेंट पर अपनी आपबीती सुना चुकी हैं. इनमें तापसी पन्नू से लेकर विद्या बालन, सुष्मिता सेन समेत कई बड़ी एक्ट्रेसेस का नाम शामिल है. चलिए आपको बताते हैं कि इन एक्ट्रेसेस ने क्या-क्या कहा था?
कंगना रनोट: कंगना को 2020 में सोशल मीडिया पर रेप की धमकी मिली थी. दरअसल, कंगना ने तब नवरात्रि के मौके पर कुछ तस्वीरें शेयर की थीं तब ओडिशा के वकील मेहंदी रजा ने उनकी पोस्ट पर आपत्तिजनक कमेंट करते हुए उन्हें रेप की धमकी तक दे डाली थी. बाद में मेहंदी ने इस मामले से पल्ला झाड़ते हुए कहा था कि उनका अकाउंट हैक हो गया था. उन्होंने ये भी कहा था कि किसी महिला के प्रति उनके विचार ऐसे नहीं हैं और जो भी हुआ है, वो इसपर माफ़ी मांगते हैं.

अहाना कुमरा: भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह के साथ रियलटी शो राइज एंड फॉल में एक्ट्रेस अहाना कुमरा का झगड़ा हो गया था. इस झगड़े के कुछ समय बाद अहाना शो से एलिमिनेट हो गई थीं और जैसे ही वह शो से बाहर आई थीं तो पवन सिंह के फैंस ने उनकी जमकर ऑनलाइन ट्रोलिंग कर दी थी. अहाना ने कई इंटरव्यू में खुलासा किया था कि उन्हें पवन सिंह के फैंस के द्वारा रेप और जान से मारने की धमकी दी जा रही थी.
अहाना ने कहा था, ‘पवन जी के बारे में मैंने कुछ ऐसा कहा था जो मुझे लगता है उनके फैंस को अच्छा नहीं लगा था. ऐसे बहुत कंटेस्टेंट्स हैं जिन्होंने मेरे बारे में बहुत चीजें कहीं और आज तक सॉरी नहीं कहा. पवन जी ऐसे जिले से आते हैं, एक ऐसी जगह से आते हैं, जहां से मैं भी आती हूं. हम दोनों लखनऊ से हैं और यह मेरी बात उनसे पहले दिन पर ही हुई थी और जब मैंने उनकी मां के पैर छुए आखिर में. उन्होंने वो बात नोटिस की. उन्होंने कहा कि अगर मैं आपसे सॉरी बोल दूंगा तो मैं छोटा नहीं हो जाऊंगा. जब मेरी और उनकी सुलह हो चुकी है. उन्होंने मुझे सॉरी कहा. मैंने भी उनको सॉरी कहा स्टेज पर और उन्होंने बात खत्म कर दी तो लोगों को भी वो बात खत्म कर देनी चाहिए.’
आगे एक्ट्रेस ने कहा था, ‘जब मैं शो से बाहर निकली तब मुझे कई रेप और जान से मारने की धमकियां मिलीं.बहुत धमकियां मिली थीं. मैंने वो स्क्रीनशॉट भेजे हैं मेकर्स को कि मुझे ऐसी-ऐसी धमकियां मिली हैं. ऐसे थ्रेट मुझे क्यों आ रहे हैं. मैंने तो ऐसी कोई बात नहीं कह दी. मैंने ना किसी को कोई गालियां दी हैं.’

अक्षय कुमार की बेटी से मांगी थी न्यूड फोटो
हाल ही में अक्षय कुमार ने खुलासा किया था कि उनकी 13 साल की बेटी नितारा से एक ऑनलाइन गेम खेलने के दौरान न्यूड तस्वीरें मांगी गई थीं. अक्षय ने कहा कि ऑनलाइन दुनिया में कोई भी सुरक्षित नहीं है और सबको बेहद सूझ बूझ से काम करना चाहिए. अक्षय ने ये भी कहा था कि जब उनकी बेटी से ऑनलाइन न्यू तस्वीरें मांगी गई तो उसने तुरंत गेम बंद कर माता-पिता को बताया लेकिन कई बच्चे डर के बारे में चुप रह जाते हैं और फंस जाते हैं.

सुष्मिता के साथ 15 साल के लड़के ने की थी छेड़छाड़
सुष्मिता सेन: सुष्मिता ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया था कि उनके साथ एक 15 साल के लड़के ने इवेंट में बदसलूकी करने की कोशिश की थी. सुष्मिता ने कहा था, मैं एक अवॉर्ड फंक्शन में गई थी जहां कई लोग मौजूद थे लेकिन तब भी मेरे साथ शर्मनाक घटना हुई. भीड़ का फायदा उठाकर एक शख्स ने मेरे साथ छेड़छाड़ की लेकिन मैंने उसका हाथ पकड़कर उसे आगे खींचा तो देखा वो 14-15 साल का बच्चा था. मैं उसे अपने साथ लेकर अंदर गई और कहा कि अगर मैं तुम्हारी हरकत सबको बता दूं तो तुम्हारी मुसीबत हो जाएगी. वो बार-बार ऐसा कहता रहा कि उसने कुछ नहीं किया लेकिन मेरे धमकाने के बाद वह अपनी गलती मान गया और माफ़ी मांगी.. बाद में मैंने कहा कि अगर उसने दोबारा किसी के साथ ऐसा किया तो वह उसका चेहरा पहचानती हैं और उसे अच्छे से सबक सिखाएंगी. सुष्मिता ने इस घटना का जिक्र करते हुए अपना गुस्सा जाहिर करते हुए कहा था कि जो लोग लड़कियों से छेड़छाड़ करते हैं उन्हें फांसी पर लटका देना चाहिए.