Top Six Countries With Most Fighter Jets: कोई भी देश कितना ताकतवर है इसका अंदाजा इस बात से लगाया जाता है कि उसके पास कितने उन्नत तकनीक के फाइटर जेट्स हैं. क्योंकि आधुनिक युग में आजकल जंग फाइटर जेट्स के सहारे ही लड़ाई लड़ी जाती है. 22 अप्रैल 2025 को पहलगाम आतंकी के बाद भारत ने पाकिस्तान में स्थित आतंकी ठिकानों पर हमला करने के लिए भी उन्नत किस्म के राफेल जेट्स का इस्तेमाल किया था. ऐसे में आइए जानते हैं कि वर्तमान समय में किस देश के पास कितने फाइटर जेट्स हैं और किस देश के पास सबसे अधिक फाइटर जेट्स हैं. दुनिया के सभी देश अपनी ताकत बढ़ाने के लिए अपने फ्लीट को बढ़ा रहे हैं. आइए आज हम उन टॉप 5 देश के बारे में चर्चा करेंगे, जिनके पास सबसे ज्यादा फाइटर जेट हैं.
सुपर पावर अमेरिका के पास कितने फाइटर जेट हैं? (How many fighter jets does super power America have?)
सबसे अधिक फाइटर जेट की सूची में सबसे पहला नाम अमेरिका का आता है. कई मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, वर्तमान समय में अमेरिका के पास 2500 फाइटर जेट मौजूद हैं. बताया जाता है कि सुपर पावर अमेरिका के पास फाइटर जेट का सबसे बड़ा फ्लीट है, जिसमें F-35 लाइटनिंग II, F-15 ईगल्स और F-22 रैप्टर शामिल हैं. इसकी ताकतवर एयर फोर्स और नेवी डिफेंस और दुनिया भर में पहुंच के लिए एडवांस्ड जेट पर निर्भर हैं. इसके अलावा ये भी जानकारी सामने आ रही है कि अमेरिका अपने फ्लीट को मॉडर्न और तैयार रखने के लिए भारी इन्वेस्ट करता है.
यह भी पढ़ें :-
दुनिया के 6 फाइटर जेट जो तकनीक के मामले में हैं सबसे आगे, यहां जानें- कौन से रडार सिस्टम का करते हैं इस्तेमाल
रूस के पास कितने फाइटर जेट्स हैं? (How many fighter jets does Russia have?)
अमेरिका के बाद रूस का नंबर का नंबर आता है, जिनके पास 1,500 से ज्यादा फाइटर जेट हैं. दुनिया के देशों की बात करें तो अमेरिका के बाद रूस के पास दूसरा सबसे बड़ा फाइटर फ्लीट है. इसकी इन्वेंट्री में MiG-29 और Su-27 शामिल हैं, और Su-57 जैसे मॉडर्न अपग्रेड पर काम चल रहा है. रूस का फोकस मजबूत एयर डिफेंस और तेजी से डिप्लॉयमेंट कैपेबिलिटी पर बना हुआ है. 3 वर्षों से भी अधिक समय से रूस और यूक्रेन के बीच जारी जंग में भी इसका नजारा देखने को मिलता है कि रूस के पास अत्याधुनिक फाइटर जेट मौजूद हैं.
चीन के पास कितने फाइटर जेट्स हैं? (How many fighter jets does China have?)
अमेरिका और रूस के बाद चीन तीसरे नंबर पर आता है. जिनके पास लगभग 1,200 फाइटर जेट्स हैं. जो चीन को दुनिया का तीसरा सबसे बारे फाइटर फ्लीट बनाता है. चीन ने J-10, J-16 और स्टेल्थी J-20 जैसे जेट्स के साथ अपनी एयर फोर्स को काफी तेजी से बढ़ाया है और चीन लगातार उन्नत और लेटेस्ट तकनीक से लैस फाइटर जेट का निर्माण कर रहा है. चीन का मकसद मॉडर्न टेक्नोलॉजी और प्रोडक्शन बढ़ाकर एक लीडिंग एयर पावर बनना है ताकि दूसरे बड़े फ्लीट्स को चुनौती दी जा सके.
यह भी पढ़ें :-
Tejas Fighter Jet crash Video: दुबई एयरशो के दौरान क्रैश हुआ इंडियन फाइटर जेट ‘तेजस’
भारत के पास कितने फाइटर जेट्स हैं? (How many fighter jets does India have?)
अमेरिका, रूस और चीन के बाद चौथे नंबर पर भारत का नाम आता है. जिनके पास लगभग 900 फाइटर जेट्स मौजूद हैं. भारत लगातार अपने रक्षा क्षेत्र को डेवलप कर रहा है और फाइटर जेट्स का निर्माण करने में लगा हुआ है. भारत Su-30MKIs, MiG-29s और स्वदेशी LCA तेजस एयरक्राफ्ट का मिक्स ऑपरेट करता है. लगातार खरीद और लोकल प्रोडक्शन के साथ, भारत की एयर फोर्स रीजनल सिक्योरिटी चैलेंजेस का सामना करने के लिए बढ़ रही है और अपग्रेड हो रही है.
पाकिस्तान के पास कितने फाइटर जेट्स है? (How many fighter jets does Pakistan have?)
अमेरिका, रूस, चीन और भारत के पास पांचवें नंबर पर पाकिस्तान का नाम आता है. जिनके बारे में बताया जाता है कि पाकिस्तान के पास नए पुराने मिलाकर लगभग 425-450 लड़ाकू विमान हैं. पाकिस्तान वायु सेना के बेड़े में अमेरिकी, चीनी, फ्रेंच और स्वदेशी संयुक्त उत्पादन वाले विमान शामिल हैं. पाकिस्तान वायु सेना के पास चीनी JF-17 थंडर, J-10C और F-16 जैसे विमान हैं जो हर तरह के अभियानों को अंजाम दे सकते हैं. भविष्य में पाकिस्तान J-35 जैसे स्टील्थ फाइटर खरीदने की योजना भी बना रहा है.
यह भी पढ़ें :-
Explainer: क्या है Tejas? क्यों है इतना खास; जानें फीचर्स, कीमत और इससे जुड़ी पूरी जानकारी
फ्रांस के पास कितने फाइटर जेट्स हैं? (How many fighter jets does France have?)
अमेरिका, रूस, चीन, भारत और पाकिस्तान के बाद हमारी लिस्ट में छठा नाम फ्रांस का है. जिनके पास लगभग 300 फाइटर जेट्स हैं. फ्रांस के पास राफेल फाइटर्स और दूसरे कॉम्बैट जेट्स के साथ एक बहुत काबिल एयर फोर्स है. यह डोमेस्टिक प्रोडक्शन को स्ट्रेटेजिक पार्टनरशिप के साथ जोड़ता है, जिससे एक मॉडर्न और बैलेंस्ड फाइटर फ्लीट बना रहता है.
यह भी पढ़ें :-