Sheeba Chaddha Will Play The Role Of ‘Manthra’ In Ramayana: बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘रामायण’ इन दिनों काफी सुर्खियों में है, इस फिल्म में एक्टर रणबीर कपूर भगवान राम के किरदार में और साउथ के सुपरस्टार यश रावण के पावरफुल किरदार में नजर आने वाले हैं। दोनों एक्टर के लुक का पोस्ट सोशल मीडिया पर शेयर किया गया है, जिसके बाद से फिल्म को लेकर फैंस का उत्साह और भी ज्यादा बढ़ रहा है। इसकी स्टारकास्ट भी धीरे-धीरे सामने आ रही है।
रामायण के महत्वपूर्ण किरदार ‘मंथरा’ का रोल निभायेंगी शीबा चड्ढा
इसके अलावा खबरें हैं कि रामायण के महत्वपूर्ण किरदार ‘मंथरा’ का रोल अभिनेत्री शीबा चड्ढा को दिया गया है। शीबा एक बेहतरीन कलाकार में से हैं, जो फिल्मों, टीवी और वेब सीरीज में अपने शानदार अदाकारी से लोगों का दिल जीत चुकी हैं।
शीबा चड्ढा ने सिर्फ पैसे के लिए किए थे कई तरह के रोल
14 साल की उम्र में ही एक्ट्रेस शीबा चड्ढा ने थिएटर करना शुरू कर दिया था। सन 1998 में आई शाहरुख खान की फिल्म ‘दिल से’ से उनका फिल्मी करियर शुरू हुआ था। इसके बाद शीबा चड्ढा ने कई फिल्मों में काम किया और अपनी शानदार अदाकारी से सभी को खुश कर दिया एक इंटरव्यू में शीबा चड्ढा ने स्वीकार करते हुए कहां था कि- उन्होंने अपने करियर में कई रोल सिर्फ पैसों के लिए किए हैं। एक्ट्रेस ने इंटरव्यू में बातचीत के दौरान बताया था- ‘’मेरे लिए पैसा हमेशा से अहम रहा है, इसलिए कई बार मैंने सिर्फ आर्थिक जरूरत के चलते भी काम किया है। लेकिन आज मैं उस मुकाम पर हूं, जहां मुझे मेरे 25 साल के अनुभव को देखकर अच्छे प्रोजेक्ट्स और मेहनताना मिलता है, जिससे मैं बेहद संतुष्ट हूं।’
शीबा चड्ढा ने किए कई लोकप्रिय टीवी शोज़
बता दें कि शीबा चड्ढा फिल्मों के अलावा कई लोकप्रिय टीवी शोज़ में भी काम किया है, जैसे पवित्र रिश्ता’, ‘ना आना इस देस लाडो’, ‘कुछ तो लोग कहेंगे’ और ‘कहानी सात फेरों की’, लेकिन उन्हें असली पहचान ओटीटी प्लेटफॉर्म्स से मिली। शीबा चड्ढा ने ‘मिर्जापुर’, ‘बंदिश बैंडिट्स’, ‘ताजमहल 1989’ और ‘द ट्रायल’ जैसी कई पॉपुलर वेब सीरीज में काम किया। फिलहाल शीबा चड्ढा निर्देशक नितेश तिवारी की फिल्म ‘रामायण’ में मंथरा के अहम किरदार में नजर आयेंगी, जिसकी वजह से उनके फैंस काफी ज्यादा खुश है और फिल्म को लेकर और भी ज्यादा एक्साइटेड है।