Home > देश > ऑफिस को बना दिया स्मोकिंग जोन! धुंआ-धुंआ हुआ सरकारी दफ्तर, वायरल वीडियो पर CM सख्त, कर्मचारी सस्पेंड

ऑफिस को बना दिया स्मोकिंग जोन! धुंआ-धुंआ हुआ सरकारी दफ्तर, वायरल वीडियो पर CM सख्त, कर्मचारी सस्पेंड

Smoking In Office Proved Costly: सरकारी ऑफिस में धड़ल्ले से सिगरेट पीते एक कर्मचारी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद मामला तूल पकड़ गया है। इस पूरे प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए झारखंड के मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर DC को तुरंत कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए।

By: Deepak Vikal | Published: July 7, 2025 4:51:04 PM IST



Smoking In Office Proved Costly: सरकारी ऑफिस में धड़ल्ले से सिगरेट पीते एक कर्मचारी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद मामला तूल पकड़ गया है। इस पूरे प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए झारखंड के मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर DC को तुरंत कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने कहा –कार्यालय की गरिमा और अनुशासन से समझौता कतई बर्दाश्त नहीं होगा। संबंधित अधिकारी तत्काल आवश्यक कदम उठाएं।”

वीडियो वायरल होने के बाद मचा बवाल

वीडियो में आप देख सकते हैं कि सरकारी कर्मचार सरकारी कार्यालय में अपनी टेबल पर बैठकर आराम से सिगरेट के छल्ले धुएं में उड़ा रहा हो।  वीडियो वसोषल मीडिया पर आने के बाद बवाल कट गया!  बता दें कि इस  वीडियो को 5 जुलाई को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर साझा किया था। इसे मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को टैग करते हुए तत्काल कार्रवाई की मांग की गई थी।

मुख्यमंत्री के आदेश के बाद चाईबासा डीसी ने जांच शुरू की और संबंधित कर्मचारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित (Suspend) कर दिया। सूत्रों की मानें तो यह कार्रवाई सरकारी कार्यालयों में अनुशासन बनाए रखने का संदेश है, और आगे भी इस तरह की लापरवाहियों पर सख्त रवैया अपनाया जाएगा।

Sonbhadra News: 4 बच्चों के बाप के साथ भागी 4 बच्चों की मां, परिवार को ठेंगा दिखाकर की दूसरी शादी, फिर गांव के लोगों ने दी ऐसी सजा…

सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाएं

वायरल वीडियो को लेकर सोशल मीडिया पर लोगों की प्रतिक्रियाएं देखने को मिलीं। किसी ने लिखा “बाबूजी फाइलें नहीं, फिल्टर जला रहे थे!” तो किसी ने कहा -“ऐसे ही सरकारी कामकाज पर सवाल उठते हैं!”

Muharram: 25 फीट ऊंचा ताजिया बना हादसे की वजह, हाईटेंशन लाइन से टकराकर लगी आग, मची भगदड़ – बाल-बाल बचे सैकड़ों लोग

Advertisement