Home > मनोरंजन > बॉलीवुड > Rahu Ketu Teaser: ‘दो मनहूस’ बनकर आए पुलकित-वरुण, कॉमेडी का जबरदस्त तड़का लगाएगी फिल्म

Rahu Ketu Teaser: ‘दो मनहूस’ बनकर आए पुलकित-वरुण, कॉमेडी का जबरदस्त तड़का लगाएगी फिल्म

फिल्म में कॉमेडी और एस्ट्रोलॉजी का मजेदार कॉम्बिनेशन देखने को मिलेगा जो कि दर्शकों को हंसा-हंसाकर लोट पोट कर देगा.

By: Kavita Rajput | Published: November 20, 2025 1:52:03 PM IST



पुलकित सम्राट और वरुण शर्मा स्टारर राहु-केतु का टीजर रिलीज हो गया है. फिल्म में पुलकित और वरुण दो ऐसे लड़कों का किरदार निभा रहे हैं जो जहां भी जाते हैं, मुसीबत खड़ी कर देते हैं. एक गांव में जब इन दिनों की एंट्री होती है तो सब कुछ गलत होने लगता है और लोग इन्हें दो मनहूस कहने लगते हैं. 

फिल्म में कॉमेडी और एस्ट्रोलॉजी का मजेदार कॉम्बिनेशन देखने को मिलेगा जो कि दर्शकों को हंसा-हंसाकर लोट पोट कर देगा. टीजर में एक ट्विस्ट भी देखने को मिलेगा जब ये खुलासा होगा कि राहु-केतु का किरदार निभाने वाले पुलकित और वरुण दरअसल मनहूस नहीं हैं, वो तो सही समय पर सही जगह पर पहुंचकर लोगों को उनके कर्मों का फल देते हैं. टीजर में ये भी बाद में दिखाया गया है कि दोनों पर राहु-केतु ग्रहों का प्रभाव है जिसकी वजह से ऐसा हो रहा है. 

फिल्म में एक्ट्रेस शालिनी पांडे भी अहम् किरदार में नजर आएंगी. फिल्म में उनकी एंट्री एक बाइकर के तौर पर होती है जो कि वरुण और पुलकित को देखकर कहती हैं, तुम दोनों वही हो न, जो भैंस को हाथ लगा दें तो वो फटा हुआ दूध देने लगती है. 

अमित सियाल भी आयेंगे नजर, शेयर की रिलीज डेट

एक्टर अमित सियाल भी फिल्म में अहम किरदार में दिखेंगे. उन्होंने खुद इस फिल्म का टीजर शेयर करते हुए सोशल मीडिया पर लिखा, नए साल में हो जाओ तैयार, क्योंकि बदलेगी आपकी दशा और दिशा जब जीवन में आयेंगे राहु-केतु, सीधे ब्रह्मांडीय अराजकता में गोता लगाने के लिए अपने गैंग के साथ तैयार हो जाइए! फिल्म 16 जनवरी 2026 में रिलीज हो रही है.

‘राहु-केतू’ को जी स्टूडियोज और बीलाइव प्रोडक्शंस के बैनर तले प्रोड्यूस किया गया है और फिल्म का डायरेक्शन विपुल विग ने किया है. फिल्म में चंकी पांडे, अमित सियाल और मनुऋषि चड्ढा भी नजर आएंगे.

Advertisement