Pankaj Tripathi Perfect Family: एक्टिंग के धुरंधर पंकज त्रिपाठी अब प्रोड्यूसर बनने की राह पर निकल पड़े हैं. पंकज त्रिपाठी बतौर प्रोड्यूसर अपनी पहली वेब सीरीज लेकर आ रहे हैं और वह है परफेक्ट फैमिली. परफेक्ट फैमिली सीरीज से पंकज त्रिपाठी ऐसी कहानी दिखा रहे हैं जिसमें हर भारतीय परिवार की झलक देखने को मिलेगी. परफेक्ट फैमिली का ट्रेलर 20 नवंबर को रिलीज कर दिया गया है और सीरीज 27 नवंबर 2025 को जेएआर यूट्यूब चैनल पर रिलीज होने वाली है.
पंकज त्रिपाठी की परफेक्ट फैमिली का ट्रेलर रिलीज
परफेक्ट फैमिली सीरीज में एक सामान्य भारतीय परिवार की कहानी देखने को मिलती है, जो पहली झलक में बहुत खुशनुमा देखने को मिलती है. लेकिन, जिस तरह हर परिवार में झगड़े होते हैं उसी तरह के झगड़े शुरू हो जाते हैं. लेकिन, इन झगड़ों और परिवार के नकारात्मक माहौल का असर बच्ची पर पड़ने लगता है. बच्ची की सेहत खराब हो जाती है और स्कूल में इस बात का पता चल जाता है. इसके बाद स्कूल उन्हें फैमिली थेरेपी का सुझाव देता है.
दादा-दादी, मम्मी-पापा और बुआ यानी पूरा परिवार थेरेपी के लिए पहुंच जाता है. इस दौरान परिवार के सदस्यों के बीच क्या-क्या परेशानियां हैं इन सब का खुलासा होना शुरू होता है, जो पूरी सीरीज को अलग ही मोड़ दे देता है. वहीं, दूसरी तरफ बच्ची स्कूल में अलग-अलग परेशानियों का सामना करती दिखाई देती है.
ये भी पढ़ें: 53 साल की उम्र में भी अकेले रहने पर छलका Karan Johar का दर्द, बोले-‘रब ने मेरी जोड़ी नहीं बनाई’
पंकज त्रिपाठी ने छेड़ा मेंटल हेल्थ का मुद्दा
परफेक्ट फैमिली सीरीज की कहानी को ड्रामा का रूप देकर मेंटल हेल्थ जैसे सीरियस टॉपिक पर बात करने की कोशिश की गई है. पंकज त्रिपाठी परफेक्ट फैमिली के प्रोड्यूसर हैं और सीरीज का डायरेक्शन सचिन पाठक ने किया है. परफेक्ट फैमिली में गुलशन देवैया, नेहा धूपिया, मनोज पाहवा, सीमा पाहवा और गिरीजा ओक जैसे एक्टर्स नजर आ रहे हैं. बता दें, यह सीरीज किसी ओटीटी प्लेटफॉर्म पर नहीं, बल्कि यूट्यूब पर पेड़ मॉडल में रिलीज की जाएगी.
ये भी पढ़ें: ₹252 करोड़ के ड्रग्स केस में फंसे Orry, मुंबई पुलिस ने जारी किया समन, इन बड़े सेलेब्स का नाम भी शामिल