PM Kisan Samman Nidhi Yojna: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तमिलनाडु के कोयंबटूर से पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 21वीं किस्त जारी कर दी है, जिसके बाद से देशभर के किसानों में खुशी का माहौल देखने को मिल रहा है. पीएम मोदी के इस योजना के तहत, देशभर के 9 करोड़ से ज्यादा किसानों के बैंक के खातों में 2 हजार राशि सीधे DBT की गई है.
यूपी में कैसा है किसानों का हाल?
प्रधानमंत्री मोदी ने कोयंबटूर से 21वीं किस्त के रूप में 9 करोड़ किसानों के खाते में 2 हजार रुपये सीधे ट्रांसफर कर दिए हैं. बात करें उत्तर प्रदेश की तो, यूपी में इस बार में 2 करोड़ 15 लाख 71 हजार 323 किसानों के खातों में पैसे भेज दिए गए है. इसके अलावा पिछली किस्त के मुकाबले करीब 19 लाख से ज्यादा किसानों का नाम इस बार लिस्ट से कट गया है.
किसानों को किस तरह से मिलेगा लाभ?
राजस्थान के 66.62 लाख किसानों को 1332.40 करोड़ मिले चुके हैं, साथ ही उन्हें मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत 1000 हजार रुपये अतिरिक्त भी दिए जाएंगे. तो वहीं, दूसरी तरफ मध्य प्रदेश के करीब 24 लाख किसानों को 2 हजार की किस्त दी जा चुकी है. इसके साथ ही उन किसानों प्रदेश सरकार की किसान कल्याण योजना के तहत 1 हजार रुपये अलग से भी दिए जाएंगे.
जानकारी के मुताबिक, 20वीं किस्त के बाद सरकार ने यह निर्देश दिया था कि पति-पत्नी दोनों का पैसा लेना, नाबालिग सदस्य को फायदा मिलना और 1 फरवरी 2019 के बाद खेत अपने नाम करना जैसे मामलों में किसानों को फिजिकल वेरिफिकेशन कराना भी पड़ सकता है.
पैसा नहीं मिलने की क्या है मुख्य वजह?
अगर आपर खाते में 2 हजार रुपये की राशि नहीं आई है तो इसका सीधा मतलब हो सकता है ईकेवाईसी (eKYC) पूरी नहीं हुई होगी. इसके अलावा बैंक खाते से आधार कार्ड लिंक नहीं होगा, तीसरा हो सकता है आपने जो जानकारी दी गई हो, वह अधूरी हो. चौथा, पीएम किसान की लिस्ट से नाम हट जाना और आखिरी, संदिग्ध सूची में नाम होना, जिसके लिए फिजिकल वेरिफिकेशन बेहद ही अनिवार्य होता है.
आप शिकायत कैसे करा सकतें हैं दर्ज?
शिकायत दर्ज कराने के लिए अगर आप पात्र हैं और फिर भी आपके खाते में पैसा नहीं आया है, तो आप pmkisan.gov.in पोर्टल पर जाकर ‘Helpdesk Query Form’ के माध्यम से अपनी शिकायत वहां पर दर्ज करा सकते हैं. इसके अलावा आप हेल्पलाइन नंबर 155261 पर भी शिकायत करा सकते हैं.