सोशल मीडिया पर्सनालिटी ओरहान अवत्रामणि उर्फ़ ऑरी मुसीबत में फंसते नजर आ रहे हैं. उन्हें मुंबई पुलिस की एंटी नारकोटिक्स सेल(ANC) ने समन जारी किया है. दरअसल, ऑरी को पुलिस ने 252 करोड़ के ड्रग्स केस में पूछताछ के लिए बुलाया है जिसके तार अंडरवर्ल्ड डॉन दाउद इब्राहिम से जुड़े हुए हैं.
ऑरी को क्यों मिला समन?
दरअसल, हाल ही में मुंबई पुलिस ने मोहम्मद सलीम मोहम्मद सुहैल शेख को अरेस्ट किया था जो कि कथित तौर पर एक ड्रग डीलर है जिसे हाल ही में दुबई ने डिपोर्ट किया था. सुहैल पर मुंबई में हाई प्रोफाइल रेव पार्टीज करवाने का आरोप है जिसमें कई बॉलीवुड सेलेब्स भी शामिल होते हैं. पुलिस से पूछताछ में सुहैल ने कई बॉलीवुड सेलिब्रिटीज का नाम लिया जिसमें ऑरी समेत श्रद्धा कपूर और उनके भाई सिद्धांत कपूर, नोरा फतेही, फिल्ममेकर्स अब्बास-मस्तान, पॉलिटिशियन जीशान सिद्दीकी शामिल हैं. सुहैल के दावों में कितनी सच्चाई है, यही जानने के लिए पुलिस ने ऑरी को समन भेजा है. उनसे पूछताछ के बाद बॉलीवुड के कई सेलेब्स को भी इस मामले में समन भेजा जाएगा.

कौन हैं ऑरी?
ऑरी सोशल मीडिया पर्सनालिटी और हाई प्रोफाइल सोशलाइट हैं. उनके बॉलीवुड में जबरदस्त कनेक्शन हैं. जान्हवी कपूर, करण जौहर से लेकर हर बड़े सेलेब के साथ ऑरी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती हैं. ऑरी को ड्रग्स केस में समन भेजने को लेकर एक पुलिस ऑफिसर ने मीडिया से बातचीत में कहा, हमने ऑरी को गुरुवार सुबह घाटकोपर ऑफिस में पेश होने के लिए समन भेजा है. उनसे पूछताछ के आधार पर ही अन्य सेलेब्स और राजनेताओं को समन भेजा जाएगा जिनके नाम सोहेल ने लिए हैं.
नोरा फतेही ने किया था खंडन
ड्रग्स केस में नाम सामने के बाद नोरा ने सोशल मीडिया पर सफाई देते हुए लिखा था कि वो पार्टीज में नहीं जाती हैं. उनके पास अपनी पर्सनल लाइफ के लिए कोई टाइम नहीं है. वह ऐसे लोगों से नहीं जुडती हैं. बता दें कि नोरा पर आरोप लगे थे कि वह दाउद इब्राहिम की पार्टीज में हिस्सा लेती हैं.