Muzaffarpur Protest Sensational Case: बिहार के मुजफ्फरपुर से सनसनीखेज मामला सामने आया है. जहां, एक करिश्मा अजीज नाम की युवती पर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ पर प्रदेश में नेपाल जैसे हिंसक विरोध प्रदर्शन भड़काने की साजिश रचने का गंभीर आरोप लगा है. इस पूरी घटना के बाद से मुजफ्फरपुर साइबर थाने में करिश्मा अजीज के खिलाफ FIR दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है. पूरा मामला जानने के लिए पूरी खबर पढ़िए.
आखिर क्या है पूरा मामला?
मुजफ्फरपुर पुलिस के साइबर सेल के मुताबिक, करिश्मा अजीज ने सोशल मीडिया पर एक भ्रामक जिससे अंग्रेजी भाषा में (Fake) कहा जाता है, वीडियो वायरल किया. वीडियो में देखा जा सकता है कि बिहार में विधानसभा चुनाव की मतगणना के बाद ‘सड़कों पर युवाओं का विरोध प्रदर्शन’ होने की बात कहकर पोस्ट डाला गया है. जिसके बाद से पूरा क्षेत्र में अफरा-तफरी देखने को मिल रही है. एएसआई दयाल नारायण सिंह ने मामले में जानकारी देते हुए कहा कि बिहार में मतगणना के खत्म होने के बाद ऐसा कोई वास्तविक विरोध-प्रदर्शन नहीं प्रदेश में नहीं हुआ है.
एएसआई ने क्या दी जानकारी?
साथ ही उन्होंने आगे घटनाक्रम पर जानकारी देते हुए आगे कहा कि वायरल वीडियो नकली और पूरी तरह से भ्रामक है,जिसे जानबूझकर वास्तविक प्रदर्शन का रूप देकर लोगों को भ्रम फैलाने की पूरी तरह से कोशिश की गई है. इसके अलावा उन्होंने आगे कहा कि आम जनता के बीच नफरत, अशांति और दंगा भड़ाकने की पूरी तरह से कोशिश भी की गई है.
नेपाल के जेन-जी प्रदर्शन से की गई तुलना?
इस मामले में पुलिस ने जानकारी देते हुए कहा कि युवती करिश्मा अजीज द्वारा पोस्ट किया गया वीडियो प्रस्तुति का तरीका ऐसा है, जिससे साफ-साफ यह लगता है कि वह जानबूझकर बिहार में भी नेपाल जैसा हिंसक विरोध-प्रदर्शन का वातावरण तैयार करने की कोशिश की गई है.
फिलहाल, पुलिस ने इस मामले में संज्ञान लेते हुए करिश्मा अजीज के खिलाफ शांति भंग करने और समाज में उत्पन्न करने वाला संज्ञेय अपराध के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.