Home > Chunav > नीतीश कुमार को चुना गया विधायक दल का नेता, जानिए कब और कहां है शपथ समारोह? कैसे देख सकते हैं लाइव कवरेज

नीतीश कुमार को चुना गया विधायक दल का नेता, जानिए कब और कहां है शपथ समारोह? कैसे देख सकते हैं लाइव कवरेज

Bihar Oath Ceremony: 74 वर्षीय नीतीश कुमार के अपने मंत्रिमंडल के कम से कम 20 मंत्रियों के साथ 20 नवंबर को पटना में शपथ लेने की उम्मीद है. शपथ ग्रहण पटना के प्रतिष्ठित गांधी मैदान में सुबह 11.30 बजे होगा.

By: Heena Khan | Published: November 19, 2025 1:21:19 PM IST



Nitish Kumar: नीतीश कुमार बुधवार को जनता दल विधायक दल के नेता चुने गए. कुमार को आज ही NDA का नेता चुना जाएगा. इससे नीतीश कुमार के रिकॉर्ड 10वीं बार बिहार के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने का रास्ता साफ हो जाएगा. उम्मीद है कि नीतीश कुमार आज बाद में बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान को निवर्तमान सरकार के प्रमुख के तौर पर अपना इस्तीफा सौंप देंगे.

कब और कहां लेंगे शपथ ?

74 वर्षीय नीतीश कुमार के अपने मंत्रिमंडल के कम से कम 20 मंत्रियों के साथ 20 नवंबर को पटना में शपथ लेने की उम्मीद है. शपथ ग्रहण पटना के प्रतिष्ठित गांधी मैदान में सुबह 11.30 बजे होगा. निवर्तमान उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी को बिहार में भाजपा विधायक दल का नेता भी नियुक्त किया गया है. साथ ही बता दें कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, कई अन्य केंद्रीय मंत्री और एनडीए शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों के समारोह में शामिल होने की उम्मीद है. 

कहां देखें शपथ समारोह  कवरेज 

अब आपके मन में सवाल उठ रहा होगा कि नीतीश कुमार के शपथ ग्रहण समारोह का सीधा प्रसारण कहाँ देख सकता हैं? तो आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आम जनता भी बिहार की नई सरकार के शपथ ग्रहण समारोह का हिस्सा बन सकती है. शपथ ग्रहण समारोह को घर बैठे भी लाइव देखा जा सकता है.

शपथ ग्रहण समारोह का सीधा प्रसारण इन अहम प्लेटफार्म पर होगा: 

  • दूरदर्शन बिहार (डीडी बिहार) पर आप इसका सीधा प्रसारण देख सकते हैं.
  • यूट्यूब लाइव स्ट्रीम – कई समाचार चैनल और बिहार सरकार का आधिकारिक चैनल इसका प्रसारण करेंगे.
  • सोशल मीडिया-Facebook और X पर भी लाइव अपडेट भी देख सकते हैं.
  • इनखबर (inkhabar) की वेबसाइट और यूट्यूब चैनल पर भी आप लाइव कवरेज देख सकते हैं. 

आतंकी उमर के वीडियो पर भड़के ओवैसी, पाक में बैठे सैकड़ों जल्लादों को समझा दिया इस्लाम का असली मतलब

Advertisement