Home > देश > तमिलनाडु में फिर मचा बवाल, DMK नेता ने पीएम मोदी को क्यों दी जान से मारने की धमकी?

तमिलनाडु में फिर मचा बवाल, DMK नेता ने पीएम मोदी को क्यों दी जान से मारने की धमकी?

तमिलनाडु दौरे से ठीक पहले बेहद ही हैरान (Shocking Incident) करने वाला मामला सामने आया है. जहां, राज्य की सत्ताधारी पार्टी डीएमके (DMK) के एक नेता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) को जान से मारने की धमकी दी है.

By: DARSHNA DEEP | Last Updated: November 19, 2025 1:10:44 PM IST



DMK Leader Death Threats To PM Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तमिलनाडु दौरे को लेकर राज्य की सत्ताधारी पार्टी डीएमके के एक नेता ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी है. इस सनसनीखेज मामले से पूरे राज्य में अब हड़कंप का मौहल देखने को मिल रहा है. इतनी ही नहीं, नेता के धमकी भरे बयान का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसने राजनीतिक गलियारों में अब एक नया मोड़ दे दिया है. 

आखिर क्या है पूरा मामला?

डीएमके के दक्षिण जिला सचिव जयपालन ने तेनकासी जिले में आयोजित एक विरोध प्रदर्शन कार्यक्रम के दौरान विवादित बयान देने से पहले सोचा नहीं. इतना ही उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी की तुलना पौराणिक राक्षस नरकासुर से तक कर दी. 

अपने बयान में क्या बोले जयपालन

उन्होंने अपने विवादित बयान में बोलते हुए कहा कि “आपके वोटों को छीनने के लिए मोदी तड़प रहे हैं, वे दूसरे नरकासुर हैं”. साथ ही उन्होंने आगे कहा कि “पीएम मोदी को करने से ही तमिलनाडु का भला हो सकता है, हमें इस लड़ाई को एकजुट होकर लड़ना है और जीतकर दिखाना है.”

यहां देखें पूरा वीडियो 

‘खत्म करने’ वाले शब्द का क्या है मतलब?

डीएमके नेता द्वारा दिए गए बयान में  ‘खत्म करने’ वाले शब्द का इस्तेमाल राजनीतिक रूप से लड़ाई जीतने के संदर्भ में दर्शाया गया है. तो वहीं, दूसरी तरफ नरकासुर से तुलना और जान से मारने की धमकी ने इसे एक गंभीर सुरक्षा और राजनीतिक मुद्दा पूरी तरह से बना दिया है. 

डीएमके नेता के बयान के बाद बीजेपी हुई हमलावर

डीएमके नेता द्वारा दिए गए विवादित बयान का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जिसके बाद बीजेपी ने नेता पर हमला करना शुरू कर दिया है. वायरल वीडियो के तहत तमिलनाडु बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष नयनार नागेन्द्रन ने इस वीडियो को सोशल मीडिया पर साझा करते हुए डीएमके नेता की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की मांग की है. 

अपने बयान में क्या बोले बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष? 

तमिलनाडु बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष नागेन्द्रन ने नेता द्वारा दिए गए बयान का पलटवार करते हुए कहा कि देश के महत्वपूर्ण और विश्व स्तर पर सम्मानित नेता को सार्वजनिक मंच से जान से मारने की धमकी देना तमिलनाडु की कानून-व्यवस्था पर पूरी तरह से सवाल खड़े करता है. साथ ही उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि मंच पर मौजूद तेनकासी सांसद रानी श्रीकुमार और विधायक राजा की चुप्पी डीएमके पार्टी की हिंसक प्रकृति को पूरी तरह से दर्शाता है. तो वहीं, दूसरी तरफ बीजेपी ने डीएमके सरकार से जयपालन को तुरंत गिरफ्तार करने की खास अपील भी की है.

तमिलनाडु दौरे पर रहेंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

जानकारी के मुताबिक, प्रधानमंत्री मोदी आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु के दौरे पर रहेंगे. वह पहले आंध्र प्रदेश के पुट्टापार्थी में सत्य साईं बाबा के पवित्र तीर्थस्थल जाएंगे और फिर तमिलनाडु के कोयंबटूर का दौरा करेंगे. इस दौरान वे दक्षिण भारत प्राकृतिक कृषि शिखर सम्मेलन का भी उद्घाटन करेंगे और साथ ही पीएम-किसान योजना की 21वीं किस्त के बारे में किसानों को जानकारी भी देंगे.

Advertisement