Home > देश > आतंकी उमर के वीडियो पर भड़के ओवैसी, पाक में बैठे सैकड़ों जल्लादों को समझा दिया इस्लाम का असली मतलब

आतंकी उमर के वीडियो पर भड़के ओवैसी, पाक में बैठे सैकड़ों जल्लादों को समझा दिया इस्लाम का असली मतलब

Dr.Umar Video: ओवैसी ने सोशल मीडिया X पर पोस्ट करते हुए कहा कि दिल्ली बम धमाकों के आरोपी उमर नबी का एक बिना तारीख वाला वीडियो सामने आया है जिसमें वह आत्मघाती हमले को "शहादत" बता रहा है और कह रहा है कि इसे "गलत समझा गया" है.

By: Heena Khan | Last Updated: November 19, 2025 12:48:05 PM IST



Asaduddin Owaisi: दिल्ली में हुए बम धमाके के बाद से पूरे देश का माहौल काफी मायूसी और क्रोध से भरा हुआ है. देश का हर एक नागरिक आक्रोश की जलती हुई आग सीने में लिए बैठा है. वहीं इस अटैक के कुछ दिन बाद ही आतंकी उमर का एक ऐसा वीडियो सामने आया है जिसे हर किसी ने चौंका दिया है. इस वीडियो के बाद लोगों के मन में आतंक के खिलाफ नफरत पनपती जा रही है. इसी बीच AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने इस कट्टरता के खिलाफ अपनी प्रतिक्रिया दी है और बताया है कि इस्लाम धर्म शहादत और आत्महत्या को लेकर क्या कहता है. 

इस्लाम में आत्महत्या हराम? 

दरअसल, ओवैसी ने सोशल मीडिया X पर पोस्ट करते हुए कहा कि दिल्ली बम धमाकों के आरोपी उमर नबी का एक बिना तारीख वाला वीडियो सामने आया है जिसमें वह आत्मघाती हमले को “शहादत” बता रहा है और कह रहा है कि इसे “गलत समझा गया” है. इस्लाम में आत्महत्या हराम है और बेगुनाहों की हत्या घोर पाप है. ऐसे कृत्य देश के कानून के भी खिलाफ हैं. इन्हें किसी भी तरह से “गलत नहीं समझा गया” है. यह आतंकवाद है और कुछ नहीं.

शाह पर साधा निशाना 

इतना ही नहीं इस दौरान ओवैसी ने केंद्र सरकार पर सीधा निशाना साधा और ये भी कहा है कि ऑपरेशन सिंदूर और महादेव के दौरान अमित शाह ने संसद को आश्वस्त किया था कि पिछले छह महीनों में कोई भी स्थानीय कश्मीरी आतंकवादी समूहों में शामिल नहीं हुआ है. फिर यह समूह कहाँ से आया? इस समूह का पता न लगा पाने के लिए कौन ज़िम्मेदार है?

‘भारत पर गर्व करने वाला हर शख्स हिंदू ‘, RSS प्रमुख मोहन भागवत ने कही ऐसी बात, बयान सुनकर शुरू हो सकता है नया विवाद

Advertisement