UP Crime News: रात में प्रेमिका ने फोन नहीं उठाया तो प्रेमी करीब 2 किलोमीटर पैदल चलकर घर पहुंचा। वहां विवाद हुआ और प्रेमिका ने उसे धक्का दे दिया, इससे नाराज होकर आरोपी ने पास में रखी कैंची उठा ली और युवती की गर्दन पर ताबड़तोड़ वार कर उसकी हत्या कर दी। पुलिस ने रविवार सुबह 3 बजे घर के पास से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। इस पूरे मामले पर अपर पुलिस अधीक्षक राजकुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि 4 जून की सुबह सकरौली थाने के गांव बरा समसापुर में चारपाई के पास युवती का शव मिला था।
क्या था पूरा मामला?
युवती के शरीर पर गर्दन के पास धारदार वस्तु से वार कर उसकी हत्या की गई थी। सूचना मिलने पर सकरौली थाना पुलिस, जालेश्वर और अवागढ़ थाना प्रभारी के साथ ही एसएसपी श्याम नारायण सिंह भी मौके पर पहुंचे। इसके अलावा फोरेंसिक टीम और डॉग स्क्वायड ने भी मौके से साक्ष्य जुटाए। घटनास्थल का निरीक्षण करने के बाद सर्विलांस और स्वाट टीम के साथ सकरौली थाना पुलिस को खुलासे के लिए लगाया गया। रविवार सुबह तीनों टीमों के संयुक्त प्रयास से आरोपी रोहित उर्फ अर्जुन कुमार निवासी गांव तखावन को उसके घर के पास से पकड़ लिया गया।
आरोपी ने क्या बताया?
आरोपी ने बताया कि वह मृतक काजल से पिछले 3 साल से प्यार करता था। शादी तय होने के बाद काजल ने उससे बात करना कम कर दिया था और अक्सर उसका फोन व्यस्त रहता था। 4 जून को उसने रात करीब 10 बजे तक उससे बात की और फिर फोन काट दिया। फिर उसने कई बार फोन किया लेकिन हर बार फोन व्यस्त रहा। गुस्से में वह रात को घर से निकल गया और करीब 2 किलोमीटर पैदल चलकर अपनी प्रेमिका के घर पहुंचा। जब सभी सो रहे थे तो वह चुपके से काजल के कमरे में घुस गया और उससे बात करने की कोशिश की।
इस तरह कर दी हत्या
काजल ने उसकी बात नहीं मानी और फोन कॉल के जरिए अपने मंगेतर से बात करने लगी। इतना ही नहीं, लड़की ने उसे अनसुना कर दिया और उसे धक्का दे दिया। काजल का यह व्यवहार देखकर वह गुस्से में आ गया और पास में रखी कैंची उठाकर काजल का मुंह दबा दिया और उसे जमीन पर पटकने के बाद गर्दन पर वार किया और तब तक मारता रहा जब तक उसकी सांसें नहीं रुक गईं।
आरोपी रोहित ने बताया कि पिछले 3 साल में काजल की शादी उसके परिजनों ने करीब 5 बार अलग-अलग जगह तय की थी। हर बार काजल ने शादी से इनकार कर दिया। एक बार शादी तय हो गई और सावन के महीने में भेजा जाने वाला सामान भी भेज दिया गया, लेकिन रोहित के आग्रह पर काजल ने शादी से इनकार कर दिया। इस बार वह मान गया और सिर्फ बात करना चाहता था।