Home > मनोरंजन > बॉलीवुड > असली या नकली, कटरीना-विक्की के बेटे की ये तस्वीर कर देगी कंफ्यूज, जानिए क्या है सच्चाई?

असली या नकली, कटरीना-विक्की के बेटे की ये तस्वीर कर देगी कंफ्यूज, जानिए क्या है सच्चाई?

वायरल इमेज में दिख रहा है कि कैटरीना की सास यानी विक्की कौशल की मां अपने पोते को गोद में लिए हुए हैं. इस बीच कटरीना और विक्की भी पास ही बैठे हुए हैं.

By: Kavita Rajput | Published: November 19, 2025 7:19:16 AM IST



कटरीना कैफ (katrina kaif) और विक्की कौशल (Vicky Kaushal) इसी महीने 7 नवंबर को पेरेंट्स बने हैं, कटरीना ने बेटे को जन्म दिया है और इसके बाद से ही इनके फैन्स ख़ुशी से फूले नहीं समा रहे हैं, इस बीच सोशल मीडिया पर कई AI जनरेटेड तस्वीरें वायरल हो रहीं हैं जिसमें कटरीना और विक्की के न्यू बोर्न बेबी की तस्वीरें दिखाने की होड़ सी मची हुई है. इसी क्रम में कटरीना कैफ के एक फैन पेज की पोस्ट वायरल हो रही है जिसमें एक्ट्रेस को न्यूबॉर्न बेबी के साथ दिखाया गया है, तस्वीर में विक्की कौशल और कटरीना की सास भी दिखाई दे रही हैं, दावा किया जा रहा है कि ये कटरीना के न्यूबॉर्न बेबी का तस्वीर है. हालांकि सच्चाई में ऐसा कुछ भी नहीं है. 

क्या दिखा तस्वीर में ?

वायरल इमेज में दिख रहा है कि कैटरीना की सास यानी विक्की कौशल की मां अपने पोते को गोद में लिए हुए हैं. इस बीच कटरीना और विक्की भी पास ही बैठे हुए हैं. तस्वीर को katrinakaifcutie नामक फैन पेज पर शयेर किया गया है. इस पेज पर 9 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं. तस्वीरें वायरल होने के बाद लोगों को लगा कि सच में कटरीना और विक्की कौशल ने अपने न्यूबॉर्न बेबी की पहली झलक दुनिया को दिखाई है. हालांकि सच्चाई में ऐसा नहीं है. ये एक पुरानी तस्वीर है जिसे फोटोशॉप किया गया है

कैसे पता चली सच्चाई

वायरल हो रही तस्वीर को जब हमने गूगल लेंस की मदद से रिवर्स इमेज सर्च किया तब असली सच्चाई सामने आई. दरअसल, ना तो विक्की कौशल ने और ना ही कटरीना ने अपने न्यूबॉर्न बेबी की कोई तस्वीर साझा की है. ऐसे में ये साफ़ था कि ये तस्वीर फेक है. जब हमने रिवर्स सर्च किया तो पता चला कि ये तस्वीर तीन साल पुरानी है जो हमें ये कटरीना के ही ऑफिशियल फेसबुक पेज पर मिल गई

देखें तस्वीर :

साफ़ है कि कटरीना और विक्की कौशल के न्यूबॉर्न बेबी के नाम से वायरल हो रही ये तस्वीर फेक है और फोटोशॉप की मदद से तैयार किया गया है. खबर लिखे जाने तक सेलिब्रिटी कपल ने ऐसी कोई तस्वीर साझा नहीं की है जिसमें न्यूबॉर्न बेबी को दिखाया गया हो.

Advertisement