Home > Chunav > बिहार में कब होगा नई सरकार का शपथ ग्रहण समारोह? सामने आ गई तारीख

बिहार में कब होगा नई सरकार का शपथ ग्रहण समारोह? सामने आ गई तारीख

Nitish Kumar Oath Ceremony: बिहार में एनडीए की अप्रत्याशित जीत के बाद अब सरकार गठन की तैयारी तेज हो गई है. पटना के गांधी मैदान में शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन होगा.

By: Sohail Rahman | Published: November 18, 2025 7:23:03 PM IST



Nitish Kumar Oath Ceremony: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के नतीजे आने के बाद 4 दिन का समय बीत चुका है और एनडीए ने सरकार गठन की तैयारी शुरू कर दी है. अब जानकारी सामने आ रही है कि बिहार में 20 नवंबर को नई सरकार का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया जाएगा. जिसको लेकर पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में नए मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियां जोरों पर हैं. आम से लेकर वीआईपी तक बड़ी संख्या में आने वाले लोगों के लिए सभी तैयारियां की जा रही हैं.

वीवीआईपी सुरक्षा मानकों के अनुसार तैयार किया जा रहा मंच (The stage is being prepared as per VVIP security standards)

बताया जा रहा है कि गांधी मैदान में बन रहे मुख्य मंच को वीवीआईपी सुरक्षा मानकों के अनुसार तैयार किया जा रहा है. पंडाल, साउंड सिस्टम और आसपास बैरिकेडिंग की व्यवस्था की जा रही है. भीड़ प्रबंधन और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए मैदान को जोन में विभाजित किया गया है. फिलहाल गांधी मैदान में घास काटने का काम चल रहा है. इसके बाद कार्पेट बिछाने का काम शुरू होगा. मुख्य मंच को सजाने के लिए विशेष तैयारियां किए जाने की खबर सामने आ रही है.

यह भी पढ़ें :-

Rohini Acharya: ‘बेटबा सब काहे किडनी नहीं दिया…’ रोहिणी का तेजस्वी पर तीखा वार

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने क्या कहा? (What did BJP state president Dilip Jaiswal say?)

इसके अलावा, धूल हटाने के लिए नगर निगम के वाटर स्प्रिंकलर लगातार जमीन पर पानी का छिड़काव कर रहे हैं. प्रशासन का कहना है कि भव्य, आकर्षक और सुरक्षित शपथ ग्रहण समारोह सुनिश्चित करने की तैयारियां की जा रही हैं. इस बीच बिहार भाजपा अध्यक्ष दिलीप जायसवाल का बयान भी सामने आया है. जिसमें उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि 20 नवंबर को पटना के गांधी मैदान में एक भव्य शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया जाएगा. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, भाजपा के वरिष्ठ नेताओं, विभिन्न राज्यों के मुख्यमंत्रियों और उपमुख्यमंत्रियों तथा गणमान्य नागरिकों को समारोह में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया गया है.

आगे उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि एनडीए को अपार समर्थन देने वाले सभी मतदाताओं को समारोह में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया जा रहा है. समारोह में दो से तीन लाख लोग शामिल होंगे. उन्होंने यह भी बताया कि विधायक दल की बैठक 19 नवंबर को निर्धारित है.

यह भी पढ़ें :- 

कौन हैं Umar Ansari की बेगम फातिमा? रिसेप्शन में जुटा सियासी दिग्गजों का जमावड़ा! यहां देखिए कौन-कौन पहुँचा?

Advertisement