Home > बिहार > Rohini Acharya: ‘बेटबा सब काहे किडनी नहीं दिया…’ रोहिणी का तेजस्वी पर तीखा वार

Rohini Acharya: ‘बेटबा सब काहे किडनी नहीं दिया…’ रोहिणी का तेजस्वी पर तीखा वार

Lalu Yadav Family: बिहार चुनाव नतीजों के बाद रोहिणी आचार्य का नया वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. किडनी दान विवाद, परिवारिक कलह और तेजस्वी पर तीखे वार के बीच रोहिणी ने खुलकर बोला, जानें पूरा मामला क्या है.

By: Shivani Singh | Published: November 18, 2025 6:40:31 PM IST



बिहार चुनाव नतीजों के बाद वाइल्ड परिवार में कोहराम मच गया. रोहिणी की बेटी रोहिणी परिवार और पार्टी से अलग हो गई हैं। तब से, वह सक्रिय परिवार के अन्य सदस्यों पर निर्भर हैं. रोहिणी का एक नया वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर सामने आया है. इस वीडियो में, गला घोंटकर हत्या की शिकार शिक्षिका रोहिणी बिहार के एक पत्रकार से फोन पर बात कर रही हैं.. इस बातचीत के दौरान, उन्होंने बताया कि जब किडनी की बीमारी का मुद्दा उठा, तो उनका बेटा भाग गया.

लालू जी के नाम पर अपनी किडनी दान करनी चाहिए 

X पर इस वीडियो को शेयर करते हुए रोहिणी आचार्य ने लिखा, ‘जो लोग लालू जी के नाम कुछ करना चाहते हैं , तो ऐसे लोगों को झूठी हमदर्दी जताना छोड़ कर हॉस्पिटल्स में अपनी अंतिम सांसें गिन रहे उन लाखों – करोड़ों गरीब लोगों, जिन्हें किडनी की जरूरत है , को अपनी किडनी देने के लिए आगे आना चाहिए और लालू जी के नाम पर अपनी किडनी दान करनी चाहिए .. पिता को किडनी देने वाली शादी – शुदा बेटी को गलत बताने वाले हिम्मत जुटा कर उस बेटी से खुले मंच पर खुली बहस करें ..’

कौन हैं Umar Ansari की बेगम फातिमा? रिसेप्शन में जुटा सियासी दिग्गजों का जमावड़ा! यहां देखिए कौन-कौन पहुँचा?

बेटी की किडनी को गंदा बताते हैं…

रोहिणी आचार्य ने यह भी लिखा, ‘जरूरतमंदों को किडनी देने के महादान की शुरुआत पहले वो करें जो बेटी की किडनी को गंदा बताते हैं , फिर हरियाणवी महापुरुष करे , चाटुकार पत्रकार करें और हरियाणवी के भक्त ट्रोलर्स करें जो मुझे गाली देते नहीं थकते .. एक बोतल खून देने के नाम पर जिनका खून सूख जाता है , वो किडनी देने पर उपदेश देते हैं ?’

रोहिणी ने अपने पिता को किडनी दान की

गौरतलब है कि रोहिणी ने अपने पिता लालू प्रसाद यादव को किडनी दान की थी, जिसके बाद से उन्हें किडनी दान करने वाली बेटी के रूप में जाना जाने लगा. रोहिणी ने पहले भी अपने परिवार का खुलकर समर्थन किया है, खासकर अपने भाई तेज प्रताप का.

रोहिणी ने रविवार, 16 नवंबर, 2025 को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक भावुक पोस्ट में राजनीति छोड़ने और परिवार से नाता तोड़ने के अपने फैसले के बारे में बताया. यह घटना परिवार के भीतर की आंतरिक कलह को उजागर करती है.

Rohini Acharya: ‘बता दो मैं कितने दिन अपने मायके में रहूं? अब ‘कन्हैया’ से लालू यादव की बेटी ने पूछ लिया सवाल

Advertisement