Who is Sara Arjun: आदित्य धर डायरेक्टेड और रणवीर सिंह स्टारर धुरंधर साल 2025 की सबसे बड़ी फिल्म मानी जा रही है. धुरंधर में रणवीर सिंह, संजय दत्त, अक्षय खन्ना, आर माधवन और अर्जुन रामपाल के अलावा सारा अर्जुन भी दिखाई देने वाली हैं. सारा अर्जुन महज 20 साल की उम्र में बॉलीवुड में कदम रखने जा रही हैं और 40 साल के रणवीर सिंह के साथ रोमांस करती नजर आने वाली हैं. यही वजह है कि वह अचानक से सोशल मीडिया सेंसेशन बन गई हैं और उनकी जमकर फोटोज वायरल होने लगी हैं.
कौन हैं सारा अर्जुन?

सारा अर्जुन की उम्र महज 20 साल है. उनका जन्म साल 2005 में हुआ था. सारा अर्जुन बचपन से फिल्मी दुनिया का हिस्सा हैं और एक फिल्मी परिवार से ही आती हैं. सारा के पिता भी एक पॉपुलर एक्टर हैं. जी हां, धुंरधर में रणवीर सिंह के साथ नजर आने वालीं एक्ट्रेस सारा अर्जुन के पिता का नाम राज अर्जुन हैं और सीक्रेट सुपरस्टार, थलाइवी समेत कई फिल्मों-वेब सीरीज में नजर आ चुके हैं.
छोटी ऐश्वर्या का किरदार निभा चुकी हैं सारा अर्जुन

सारा अर्जुन 5 साल की उम्र से कैमरा के सामने काम कर रही हैं. उन्होंने बेहद ही कम उम्र में 100 से ज्यादा विज्ञापनों में काम कर लिया था. इतना ही नहीं, सारा अर्जुन साउथ की पॉपुलर फिल्म पोन्नियन सेल्वन 1 और 2 में ऐश्वर्या राय बच्चन के बचपन का किरदार निभा चुकी हैं. पोन्नियन सेल्वन के अलावा एक्ट्रेस ने देइवा थिरुमगल, एक थी डायन, सैवम, सांड की आंख, अन्ना मारिया कलीप्पिलानू जैसी कई फिल्मों में काम कर चुकी हैं.
ये भी पढ़ें: पाकिस्तान की भारत के खिलाफ जंग? Ranveer Singh के किरदार से नहीं उठा पर्दा, ‘धुरंधर’ के ट्रेलर की खास बातें
20 साल की उम्र में हैं करोड़ों की मालकिन

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सारा अर्जुन 20 साल की उम्र में 10 करोड़ से ज्यादा नेटवर्थ की मालकिन बन गई हैं. इसकी वजह भी साफ है कि एक्ट्रेस बेहद छोटी उम्र से फिल्मी दुनिया में काम कर रही हैं.
ये भी पढ़ें: Dhurandhar Trailer: हाथ में बंदूक और ताबड़तोड़ एक्शन, रणवीर सिंह की ‘धुरंधर’ का ट्रेलर है बमफाड़!