Home > जनरल नॉलेज > चीन का ‘996 रूल’ बना देता है लोगों को गुलाम! 1 हफ्ते में 72 घंटे काम के बाद Narayan Murthy ने की इसपर बात

चीन का ‘996 रूल’ बना देता है लोगों को गुलाम! 1 हफ्ते में 72 घंटे काम के बाद Narayan Murthy ने की इसपर बात

China 996 Rule: इंफोसिस के फाउंडर नारायण मूर्ति ने एक हफ्ते में 72 घंटे काम करने के बाद अब चीन के 966 रूल का जिक्र किया है. ऐसे में हर कोई जानना चाहता है कि आखिर यह 966 रूल क्या है और इसका वर्क लाइफ बैलेंस से क्या कनेक्शन है.

By: Prachi Tandon | Published: November 18, 2025 3:19:31 PM IST



What is China 996 Rule: भारत में जहां एक तरफ एक दिन में 8 घंटे की शिफ्ट पर बहस चल रही है. वहीं, एक बार फिर इंफोसिस के फाउंडर नारायण मूर्ति ने एक हफ्ते में 72 घंटे काम की बात दोहरा दी है और चीन के मशहूर-विवादित 996 वर्क मॉडल का जिक्र कर दिया है. नारायण मूर्ति के 996 मॉडल का सपोर्ट करने पर एक बार फिर प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ के बीच बैलेंस करने को लेकर नई पीढ़ी के बीच बहस छिड़ गई है. साथ ही साथ लोग यह भी जानना चाहते हैं कि आखिर चीन का 966 मॉडल क्या है जिसे नारायण मूर्ति सपोर्ट कर रहे हैं. 

क्या है चीन का 996 मॉडल?

चीन में एक वर्क मॉडल लंबे समय तक कंपनियों ने अपनाया है और वह है 996 रूल. इस रूल में नौकरीपेशा लोगों को सुबह 9 बजे से लेकर रात के 9 बजे तक ऑफिस में काम करना पड़ता था. वहीं, यह रूल हफ्ते में 4 या 5 नहीं, बल्कि 6 दिन फॉलो करना पड़ता था यानी हफ्ते में सिर्फ एक छुट्टी. यही वजह है कि इस मॉडल को 996 रूल कहा गया. हालांकि, इस रूल की वजह से कई चीनियों में विरोध की भावना जाग गई थी और वह नौकरी के साथ शहरी जिंदगी छोड़ गांवों की तरफ जा रहे थे. ऐसे में चीन ने इस नियम को साल 2021 में खत्म करने का फैसला लिया था. 

चीन के लेबर कानून के मुताबिक, अब एक नौकरीपेशा या वर्कर एक हफ्ते में 44 घंटे से ज्यादा काम नहीं कर सकता है. यानी हर दिन 8 घंटे ही एक व्यक्ति काम करता है. 

ये भी पढ़ें: इन देशों में पुरुषों से भी अधिक है महिलाओं की आबादी, यहां देखिए पूरी लिस्ट

नारायण मूर्ति ने 72 घंटे काम के बाद अब क्या कहा?

नारायण मूर्ति ने हाल में एक इंटरव्यू दिया है. जहां इंफोसिस के फाउंडर ने बताया कि पहले लोगों को अपनी जिंदगी सुधारनी चाहिए और फिर वर्क लाइफ बैलेंस पर बात करनी चाहिए. नारायण मूर्ति ने एक हफ्ते में 72 घंटे काम के बाद अब कहा है कि एक कंपनी के सीनियर और मिडल लेवल का स्टाफ चीन गया था. चीन में टियर 1,2 और 3 शहरों गए और वहां चीन को समझने की कोशिश की. जहां उन्होंने चीन के 996 रूल को जाना. 

नारायण मूर्ति ने एक हफ्ते में 72 घंटे काम की बात को दोबारा कहते हुए बताया कि 996 रूल का मतलब सुबह 9 से रात 9 बजे और हफ्ते में 6 दिन काम यानी एक हफ्ते में72 घंटे काम.  

ये भी पढ़ें: झुग्गी में बसर कर रही मुगलों की बहू, चाय बेचकर पाल रही परिवार का पेट; क्या हासिल कर पाएगी लाल किला?

Advertisement