Home > मनोरंजन > बॉलीवुड > चेहरा पकड़ा और मुंह से मुंह लगाकर…Mouni Roy ने खोली फिल्म इंडस्ट्री की पोल-पट्टी!

चेहरा पकड़ा और मुंह से मुंह लगाकर…Mouni Roy ने खोली फिल्म इंडस्ट्री की पोल-पट्टी!

Mouni Roy Casting Couch: मौनी रॉय ने अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में फिल्म इंडस्ट्री की पोल-पट्टी खोली है. जहां एक्ट्रेस ने बताया है कि किस तरह एक शख्स ने उनका चेहरा पकड़ा और मुंह से मुंह लगाकर सीन समझाया था.

By: Prachi Tandon | Published: November 18, 2025 1:06:17 PM IST



Mouni Roy Dark Experience in Bollywood: टीवी से बॉलीवुड में अपनी अदाकारी और अदाओं के दम पर पहचान बनाने वालीं मौनी रॉय (Mouni Roy) अपनी प्रोफेशनल के साथ पर्सनल लाइफ के लिए खूब सुर्खियों में रहती हैं. लेकिन, इस बार एक्ट्रेस फिल्मी दुनिया की पोल-पट्टी खोलने की वजह से लाइमलाइट में आ गई हैं. मौनी रॉय ने हाल में एक इंटरव्यू दिया है और बॉलीवुड में अपने शुरुआती दिनों का एक ऐसी घटना के बारे में बताया है जिसने उन्हें झकझोर दिया था और लंबे समय के लिए गहरा जख्म दे दिया था.

मौनी रॉय के साथ शख्स ने की थी गंदी हरकत!

मौनी रॉय (Mouni Roy News) ने कुछ समय पहले स्पाइस इट अप विद अपूर्वा मखीजा को इंटरव्यू दिया था. जहां एक्ट्रेस ने बताया कि एक बार वह एक ऑफिस में स्क्रिप्ट नरेशन के लिए गई थीं. वहां कई लोग थे और वह 21-22 साल की थीं. मौनी ने एक सीन के बारे में बताया कि उसमें लड़की स्विमिंग पूल में गिर जाती है और बेहोश हो जाती है. तब हीरो उसे होश में लाने के लिए मुंह से सांस देता है. मौनी रॉय ने आगे बताया, उस आदमी ने सच में मेरा चेहरा पकड़ा और मुंह से मुंह सांस लेते हुए दिखाया. 

लंबे समय तक सदमे में रही थीं मौनी रॉय

मौनी रॉय (Mouni Roy Movies) का कहना था, इस घटना के बाद वह बुरी तरह शॉक हो गई थीं. उन्हें एक पल के लिए समझ ही नहीं आया कि क्या हुआ है. वह कांपने लगी थीं और फिर नीचे भाग आईं. एक्ट्रेस ने साथ ही बताया कि इस हादसे की वजह से वह काफी समय तक सदमे में रही थीं. 

ये भी पढ़ें: हाथ में बंदूक और ताबड़तोड़ एक्शन, रणवीर सिंह की ‘धुरंधर’ का ट्रेलर है बमफाड़!

मौनी रॉय के वर्कफ्रंट की बात करें तो एक्ट्रेस ने अपने करियर की शुरुआत टीवी इंडस्ट्री से की थी, इसके बाद वह बॉलीवुड का हिस्सा बनीं. मौनी ने गोल्ड, ब्रह्मामस्त्र, वेदा, ब्लैकआउट, लव सेक्स और धोखा, मेड इन चाइना समेत कई फिल्मों में काम किया है. 

ये भी पढ़ें: कौन हैं Huma Qureshi के रूमर्ड बॉयफ्रेंड? आलिया भट्ट और रणवीर सिंह से भी है कनेक्शन

Advertisement