Viral Video: ई-रिक्शा से श्रीलंका की यात्रा कर रही न्यूज़ीलैंड की एक अकेली यात्री ने एक स्थानीय व्यक्ति द्वारा उत्पीड़न और अश्लील हरकत की एक परेशान करने वाली घटना साझा की है. महिला ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल से एक वीडियो पोस्ट कर अपनी आपबीती सुनाई. उसने बताया कि उसका दिन “happy morning” के साथ खुशी से शुरू हुआ था, लेकिन उसके तुरंत बाद सब कुछ बदल गया. उसने कहा, “मेरे आगे एक आदमी स्कूटर चला रहा था, और वो लगातार धीमा हो जाता था, और मुझे उससे आगे निकलना पड़ता था, और फिर वो तेज़ हो जाता था और फिर से मुझसे आगे निकल जाता था.” पहले तो वो आराम से मुस्कुराई, लेकिन जल्द ही उसने उसे अनदेखा कर दिया क्योंकि “उसका व्यवहार गलत लग रहा था”
महिला ने जारी किया वीडियो
लड़की ने वीडियो में बताया कि जब वो सड़क से मुड़ा तो उसे लगा कि वो चला गया है, लेकिन जब वो पानी पीने के लिए रुकी तो वो वापस आ गया. उसने कहा, “मैंने थोड़ा आराम करने और पानी पीने के लिए गाड़ी रोकी, और वो फिर से सामने आ गया. दरअसल, वो अपने स्कूटर से उतरा और मुझसे बात करने आया. भाषा की थोड़ी दिक्कत थी, लेकिन वो मिलनसार लग रहा था, इसलिए मैंने उसे बात करने दी, लेकिन फिर बात जल्दी ही असहज हो गई. उसने पूछा कि मैं कहाँ रुकी हूँ, और मुझे पता था कि बात कहाँ जा रही है.
फिर जल रहा बांग्लादेश! हसीना को मौत की सजा पर भड़क उठे बांग्लादेशी, सड़कों पर बिछीं लाशें
करने लगा हस्थमैथुन
वीडियो में, वो आदमी उससे सेक्स के लिए पूछता हुआ दिखाई दे रहा है. कुछ ही पल बाद, वो अपना शरीर नंगा करके हस्तमैथुन करने लगता है. स्तब्ध और डरी हुई, वो जल्दी से गाड़ी चलाकर चली गई. उसने कहा, “मैं अपनी पूरी यात्रा के दौरान बेचैन रही. मुझे यकीन नहीं हो रहा था कि उसने मुझसे यह सवाल पूछा, और मेरे मना करने के बाद भी, उसकी इतनी हिम्मत थी कि वह मेरे सामने खुद को इस तरह नंगा कर दे.
Just a gentle reminder to all Twitter accounts that are gloating that this dude who was caught exposing himself to a tourist is “Sinhalese”, it is quite possible he is Tamil or Muslim as he is from Pottuvil area. This is not a matter of ethnicity but about lack of Sex Education. https://t.co/k1baWERpKe
— Sanjee #GoodGovernance🇱🇰🇪🇸🇧🇪🇪🇷🇿🇼🇳🇦🇫🇮 (@nomadic_sanjee) November 16, 2025