Bigg Boss 19 Update : बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान का रियलिटी शो बिग बॉस का फैंस सालभर इंतजार करते हैं। ये रियलिटी शो फैंस के फेवरेट शोज में से एक है। जल्द ही इसका सीजन 19 टीवी पर नजर आने वाला है। ऐसे में इन दिनों सलमान खान के शो को लेकर नई-नई खबरें सामने आ रही हैं। खबर है कि शो में ‘द ट्रेटर्स’ में तबाही मचाने वाली एक हसीना भी हिस्सा ले सकती हैँ। इसका खुलासा उन्होंने खूद कर दिया है।
बिग-बॉस में शामिल होंगी अपूर्वा
दरअसल बिग बॉस की सारी लेटेस्ट अपडेट इंस्टाग्राम पेज biggboss.tazakhabar से मिल जाती है। हाल ही में इस अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर की गई है। इस पोस्ट में खुलासा हुआ है कि द ट्रेटर्स में नजर आने वाली अपूर्वा मुखीजा (रिबेल किड) सलमान खान के शो बिग बॉस 19 में हिस्सा ले सकती हैं। मेकर्स ने उन्हें इस सीजन के लिए अप्रोच किया है। हालांकि अभी तक मेकर्स ने इसकी कोई अधिकारिक धोषणा नहीं की है। वहीं न्यूज 24 की एक रिपोर्ट के मुताबिक, एक्ट्रेस ने इशारों में बिग बॉस 19 में एंट्री को लेकर बड़ा हिंट दिया था। उन्होंने कहा था कि-अगर मुझे अच्छे पैसे मिलेंगे तो क्यों नहीं? उनका ये बयान अब सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। फैंस मान चुके हैं कि वह बिग बॉस सीजन 19 में नजर आने वाली हैं।
कब शुरू होगा सलमान खान का शो
दरअसल खबरों के मुताबिक, शो बिग बॉस 19 अगस्त में ही टेलीकास्ट होने वाला है। जानकारी के मुताबिकस इसका प्रीमियर 3 अगस्त को होने वाला है। हालांकि इसपर कोई ऑफिशियल जानकारी साझा नहीं की गई है। बता दें कि यह सीजन भी सलमान खान ही होस्ट करने वाले हैं।
मुहर्रम के जुलूस में ये क्या कर रहे हैं अली असगर, वायरल वीडियो देख दंग रह गए लोग