Ankita-Vicky On Pregnancy: अंकिता लोखंडे और विक्की जैन टीवी के मोस्ट पॉपुलर कपल्स की लिस्ट में शामिल हैं। दोनों इन दिनों ‘लाफ्टर शेफ़्स 2’ में नजर आ रहे हैं। इस बीच पिछले काफी समय से अंकिता लोखंडे की प्रेग्नेंसी के रूमर्स फैलें हुए हैं। दरअसल ‘लाफ्टर शेफ़्स 2’ के सेट पर जब कृष्णा अभिषेक अंकिता को दौड़ा रहे थे तब एक्ट्रेस ने अचानक से कह दिया कि वह प्रेग्नेंट हैं। तभी से इन अफवाहों को हवा मिल गई है। फैंस कयास लगा रहे हैं कि अब आखिर अंकिता के घर में भी जल्द बच्चों की किलकारी गूंजती सुनाई देंगी। वहीं अब अंकिता और विक्की ने भी इन रूमर्स पर चुप्पी तोड़ दी है।
कपल ने प्रेग्नेंसी रूमर्स पर तोड़ी चुप्पी
अंकिता और विक्की ने अपने लेटेस्ट व्लॉग में प्रेग्नेंसी रूमर्स पर खुलकर बातचीत की। अंकिता इन व्लॉग में कहा- ये खबरे तो काफी समय से चल रही हैं। ग्नेंसी कब होगी, यह सवाल होना चाहिए। पूरा परिवार इसी में लगा हुआ है। बातचीत चल रही हैं, मैं अब इस तरह के सवालों से थक चुकी हूं। मुझे माफ करना, में बता दुंगी जब में प्रेग्नेंट होऊंगी। इस दौरान विक्की ने भी अंकिता की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि-अंकिता के बारे में मुझे जो चीज सबसे ज्यादा पसंद है, वह ये है कि वह किसी रिश्ते को टूटने नहीं देती। चाहे रिश्ता कितना भी मुश्किल हो।
मुहर्रम के जुलूस में ये क्या कर रहे हैं अली असगर, वायरल वीडियो देख दंग रह गए लोग
विक्की को डेट पर बाहर ले गई थीं अंकिता
बता दें कि हाल ही में कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक और एक्टर करण कुंद्रा ने शूटिंग के दौरान प्रेग्नेंसी को लेकर खूब चिढ़ाया था। अब यह व्लॉग इस बात का सबूत है कि उनके परिवार में भी इस विषय पर चर्चाएं चल रही हैँ। इस व्लॉग में कपल ने अपनी कुछ पुरानी यादें भी शेयर की। अंकिता ने कहा कि-इस रिश्ते को लेकर उन्होंने पहला कदम उठाया था। वह उन्हें पहली बार डेट पर ले गई थीं। उसी दिन से दोनों के बीच रिश्ते की शुरूआत हुई।