Home > देश > UP Weather Today: मेहरबान हुए इंद्रदेव! UP में बादल डालेंगे डेरा, इनके बरसने से पहले हो जाएं सावधान

UP Weather Today: मेहरबान हुए इंद्रदेव! UP में बादल डालेंगे डेरा, इनके बरसने से पहले हो जाएं सावधान

UP Weather Today: उत्तर प्रदेश में मौसम के मिजाज बदलने लगे हैं। जी हां अब प्रदेश का मौसम पूरी तरह से सुहाना हो गया है। वहीं इस बीच बारिश में कुछ कमी आई है। इससे उमस भरी गर्मी में इजाफा होता जा रहा है।

By: Heena Khan | Published: July 7, 2025 7:10:02 AM IST



UP Weather Today: उत्तर प्रदेश में मौसम के मिजाज बदलने लगे हैं। जी हां अब प्रदेश का मौसम पूरी तरह से सुहाना हो गया है। वहीं इस बीच बारिश में कुछ कमी आई है। इससे उमस भरी गर्मी में इजाफा होता जा रहा है। लेकिन अब और उमसभरी गर्मी का सामना नहीं करना पड़ेगा।  मौसम विभाग का कहना है कि प्रदेश में 12 जुलाई तक बारिश होने की संभावना बनी रहेगी। वहीं इस बीच प्रदेश में काली घटाएं भी छाएंगी।

जानिए आज का मौसम

इसी के चलते प्रदेश में  7 जुलाई यानी आज अधिकतर इलाकों में भारी बारिश और गरज चमक के साथ बौछारें पड़ सकती हैं। वहीं पूर्वी यूपी में कुछ स्थानों पर ही बारिश होने की संभावना जताई गई है। वहीं प्रदेश का मौसम इन दिनों सुहाना रहेगा और तापमान में भी अच्छी खासी गिरावट दर्ज की जाएगी।

इन इलाकों में होगी झमाझम बारिश

मौसम विभव के मुताबिक, सोमवार को पश्चिमी यूपी में कहीं-कहीं पर भारी बारिश होने की संभावना बनी हुई है जिसके लिए IMD ने बारिश का अलर्ट जारी किया गया है, वहीं पूर्वी यूपी में कहीं भी भारी बारिश हो सकती है। इसे लेकर भी अलर्ट जारी किया गया है। बाकी दोनों हिस्सों में बादल गरजने व बिजली चमकने की संभावना है। मौसम विभाग की मानें तो सोमवार को सहारनपुर, शामली, झांसी, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, पीलीभीत, ललितपुर और उसके आसपास के इलाकों में भारी बारिश होने की संभावना है।

Delhi Weather Today: बादलों ने शहर को किया सलाम… इंद्रदेव ने भेजा बारिश का पैगाम, आज भीग जाएगी पूरी दिल्ली

Tags:
Advertisement