Rohini Acharya: बिहार विधानसभा चुनाव में महागठबंधन को शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा है. जिसके बाद से राजद में अंतर्कलह का दौर शुरू हो गया है. तेज प्रताप यादव को पार्टी से निष्कासित करने पर तेज प्रताप ने तेजस्वी पर बेहद गंभीर आरोप लगाए थे. इसके बाद उन्होंने राजद में कई जयचंद होने के आरोप लगाए थे. इसके बाद अब राजद की करारी हार के बाद लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने परिवार और पार्टी से नाता तोड़ने का एलान किया है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में संजय यादव और रमीज पर बेहद गंभीर आरोप लगाए हैं.
संजय यादव कौन हैं? (Who is Sanjay Yadav?)
संजय यादव राजद के राज्यसभा सांसद और तेजस्वी के बेहद करीबी सलाहकार माने जाते हैं. तो वहीं दूसरी तरफ लोगों के मन में सवाल उठ रहे हैं कि आखिर ये रमीज कौन हैं? तो चलिए आपको बताते हैं. संजय यादव की बात करें तो तेजस्वी यादव के बड़े भाई तेजप्रताप यादव जयचंद कहकर संबोधित करते हैं. इस सूची में एक और नाम जुड़ गया है: रमीज़ नेमत खान. इन्हीं दोनों का ज़िक्र करते हुए तेजस्वी की बहन रोहिणी ने परिवार से नाता तोड़ने का एलान किया है.
रोहिणी आचार्य ने पोस्ट में क्या लिखा? (What did Rohini Acharya write in the post?)
रोहिणी आचार्य ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में लिखा कि मैं राजनीति छोड़ रही हूं और अपने परिवार से नाता तोड़ रही हूं. संजय यादव और रमीज़ ने मुझे ऐसा करने के लिए कहा था. मैं सारा दोष अपने ऊपर ले रही हूं. रोहिणी के इस पोस्ट के बाद रमीज को लेकर लोगों के मन में जिज्ञासा उठ रही है कि आखिर ये रमीज कौन है तो चलिए हम आपको बताते हैं.
यह भी पढ़ें :-
Bihar Election Results 2025: रोहिणी आचार्य ने परिवार से तोड़ा नाता, तेजस्वी के राइट हैंड पर लगाया गंभीर आरोप
रमीज नेमत खान कौन हैं? (Who is Rameez Nemat Khan?)
रमीज नेमत खान मूल रूप से उत्तर प्रदेश के बलरामपुर जिले के रहने वाले हैं. रमीज 2016 में राजद से जुड़े थे. जानकारी सामने आ रही है कि डिप्टी सीएम ऑफिस में बैकडोर का काम देखते थे. बाद में वह तेजस्वी के कार्यालय से जुड़ गए और तेजस्वी की दिनचर्या और चुनाव प्रचार का काम देखने लगे.संजय यादव की तरह रमीज भी तेजस्वी के क्रिकेट के दिनों के दोस्त हैं. रमीज का जन्म 1986 में हुआ था और उन्होंने डीपीएस मथुरा रोड से दसवीं की पढ़ाई पूरी की.
नेमत ने जामिया मिलिया इस्लामिया से एमबीए किया है. नेमत ने राजनीति विज्ञान में स्नातक किया है. उन्होंने झारखंड टीम के लिए 30 प्रथम श्रेणी क्रिकेट मैच खेले हैं. इसके अलावा, ये भी जानकारी सामने आ रही है कि रमीज दाहिने हाथ के बल्लेबाज रहे हैं.
पहले भी लालू परिवार में विवाद का कारण बने हैं संजय यादव (Sanjay Yadav has been a source of controversy in the Lalu family in the past as well)
संजय यादव पहले भी लालू परिवार में कलह के केंद्र में रहे हैं. रोहिणी आचार्य ने पहले भी संजय का नाम लेते हुए सोशल मीडिया पर पोस्ट किए हैं. संजय से जुड़े विवाद में तेज प्रताप ने अपनी बहन रोहिणी का समर्थन किया था. इतना ही नहीं चुनाव प्रचार के दौरान तेज प्रताप ने एक मीडिया इंटरव्यू में कहा था कि मैं गीता की कसम खाता हूं, चाहे मुझे कितने भी निमंत्रण मिलें, मैं राजद में शामिल नहीं होऊंगा. हम बहन रोहिणी की गोद में खेले हैं. जो कोई भी उनका अपमान करेगा, उस पर सुदर्शन चक्र चलाया जाएगा.
यह भी पढ़ें :-