Home > मनोरंजन > बॉलीवुड > Salman Khan की 24 साल छोटी हसीना संग जमी केमिस्ट्री, बांहों में भरकर खूब नाचे भाईजान

Salman Khan की 24 साल छोटी हसीना संग जमी केमिस्ट्री, बांहों में भरकर खूब नाचे भाईजान

Salman Khan Dance Video: सलमान खान अब 24 साल छोटी हसीना को बांहों में भरकर ऐसा डांस कर रहे हैं, जिसे देख भाईजान के फैंस तारीफों के पुल बांधने में कोई कमी नहीं छोड़ रहे हैं. सलमान के डांस का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है.

By: Prachi Tandon | Published: November 15, 2025 5:42:02 PM IST



Salman Khan and Tamannaah Bhatia Dance: बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान अपने रफ और टफ किरदारों के लिए पहचाने जाते हैं. ऐसे में जब भी सलमान खान के फैंस उन्हें रोमांटिक अवतार में देखते हैं तो क्रेजी हो जाते हैं और इस बार भी कुछ ऐसा ही हुआ है. हाल में सलमान खान का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह स्टेज पर 24 साल छोटी एक्ट्रेस को बांहों में भरकर कमर हिलाते दिखाई दे रहे हैं. सलमान खान को एक बार फिर रोमांटिक अंदाज में देख फैंस ने भाईजान की तारीफों में पुल बांधने शुरू कर दिए हैं. 

सलमान खान और तमन्ना भाटिया का रोमांटिक डांस

सलमान खान इन दिनों तमन्ना भाटिया, जैकलीन फर्नांडिस, सुनील ग्रोवर और मनीष पॉल के साथ दबंग टूर पर हैं. दबंग टूर से सलमान खान और उनकी टीम की कई वीडियो वायरल हो रही हैं. लेकिन, सबसे ज्यादा सुर्खियों में सलमान खान और तमन्ना भाटिया का रोमांटिक डांस बना हुआ है. सलमान और तमन्ना के डांस का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि भाईजान ने एक्ट्रेस को बांहों में भरा हुआ है और वह दोनों स्टेज पर दिल दियां गल्लां पर रोमांटिक डांस कर रहे हैं. 

दिल दियां गल्लां के अलावा सलमान और तमन्ना ओ जाने जाना, स्वैग से स्वागत, दीदी तेरा देवर दीवाना समेत कई गानों पर थिरकते नजर आ रहे हैं. 

ये भी पढ़ें: कहां रुकेंगे King? अब Shah Rukh Khan के नाम पर 4000 करोड़ का टॉवर, बोले- मां जिंदा होती तो खुश होतीं…

फैंस कर रहे हैं सलमान खान के साथ कैटरीना को मिस?

सलमान खान और तमन्ना भाटिया को दिल दियां गल्लां पर डांस करता देख कुछ लोगों ने तारीफों की बौछार कर डाली है. एक यूजर ने सलमान और तमन्ना की जोड़ी को फायर बताया है, तो एक का कहना है कि सलमान-तमन्ना की जोड़ी बेस्ट है. वहीं, कुछ फैंस कैटरीना कैफ को मिस कर रहे हैं. बता दें, दिल दियां गल्लां गाना सलमान खान और कैटरीना कैफ की फिल्म टाइगर जिंदा है का है. 

ये भी पढ़ें: Shraddha Kapoor और Nora Fatehi के जुड़े ड्रग्स पार्टीज से तार! दाऊद इब्राहिम सिंडिकेट जांच में कई बॉलीवुड हस्तियों के नाम

Advertisement