Home > मनोरंजन > बॉलीवुड > करीना-रणबीर ने खोले कपूर फैमिली ‘लंच’ के राज! Dining With The Kapoors का ट्रेलर एक बार देखने से नहीं भरेगा मन

करीना-रणबीर ने खोले कपूर फैमिली ‘लंच’ के राज! Dining With The Kapoors का ट्रेलर एक बार देखने से नहीं भरेगा मन

Dining with the Kapoors: कपूर खानदान के फेमस लंच में क्या-क्या होता है, अब आप अपनी स्क्रीन पर देख सकते हैं. क्योंकि, कपूर फैमिली एक डॉक्यूमेंट्री ला रही है जिसमें कपूर फैमिली के साथ-साथ अमिताभ बच्चन के नाती-नातिन भी दिखाई दे रहे हैं.

By: Prachi Tandon | Published: November 15, 2025 12:59:02 PM IST



Dining with the Kapoors Trailer: कपूर खानदान आज से ही नहीं, बल्कि 1930 के दशक से भारतीय फिल्म इंडस्ट्री में अपना योगदान दे रहा है. पृथ्वीराज कपूर, राज कपूर से लेकर अब करीना और रणबीर कपूर का सिल्वर स्क्रीन पर जलवा देखने को मिल रहा है. लेकिन, कपूर खानदान सिर्फ अपनी प्रोफेशनल नहीं, बल्कि पर्सनल लाइफ के लिए भी सुर्खियों का हिस्सा बना रहता है. कपूर्स की पार्टीज-लंच के किस्से खूब चर्चा में आते हैं और फिल्मी फैंस की एक्साइटमेंट का हिस्सा बनते हैं. यही वजह है कि कपूर फैमिली ने अपने फेमस लंच की कहानी अब फैंस के बीच लाने का फैसला किया है और जल्द ही यह ओटीटी पर भी देखने को मिलने वाली है. 

डाइनिंग विद द कपूर्स का ट्रेलर हुआ रिलीज

कपूर फैमिली और उनके फेमस लंच पर डॉक्यूमेंट्री आ रही है जो 21 नवंबर को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी. डॉक्यूमेंट्री डाइनिंग विद द कपूर्स का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है, जिसमें करीना कपूर, करिश्मा कपूर, रणबीर कपूर, नीतू-बबीता, रिद्धिमा समेत अगस्त्य नंदा और नव्या नवेली नंदा भी दिखाई दे रही हैं. 

डाइनिंद विद द कपूर्स के ट्रेलर में कपूर फैमिली के लोग अपने खाने के शौक बता रहे हैं. साथ ही करीना कपूर परिवार की लीगेसी और राज कपूर की यादों को भी शेयर कर रही हैं. 

ये भी पढ़ें: 2 महीने से नहीं दी फीस…Karisma Kapoor के बच्चों की बात पर दिल्ली HC की फटकार, कहा- मेलोड्रामा नहीं चाहिए

कपूर फैमिली के राज और प्यार की कहानी है डाइनिंग विद द कपूर्स

 बता दें, डाइनिंद विद द कपूर्स को अरमान जैन ने बनाया है. इस डॉक्यूमेंट्री का डायरेक्शन और लेखन स्मृति मुंद्रा ने किया है. इस डॉक्यूमेंट्री में सिर्फ खाने और मस्ती पर नहीं, बल्कि कपूर फैमिली किस तरह से इतने सालों से मजबूत बनी हुई है और उनके कुछ राज भी देखने को मिलने वाले हैं. यह पहली बार है जब कपूर फैमिली को एक साथ स्क्रीन पर देखा जा सकेगा. कपूर फैमिली यह डॉक्यूमेंट्री लीजेंड्री राज कपूर की 100वीं बर्थ एनिवर्सरी को सेलिब्रेट करने के लिए ला रही है. 

ये भी पढ़ें: असलियत काफी अलग…स्पिरिट, कल्कि 2 से बाहर होने के बाद Deepika Padukone ने कह डाली ऐसी बात

Advertisement