Home > मनोरंजन > बॉलीवुड > असलियत काफी अलग…स्पिरिट, कल्कि 2 से बाहर होने के बाद Deepika Padukone ने कह डाली ऐसी बात

असलियत काफी अलग…स्पिरिट, कल्कि 2 से बाहर होने के बाद Deepika Padukone ने कह डाली ऐसी बात

Deepika Padukone News: कल्कि 2 और स्पिरिट से बाहर होने के बाद दीपिका पादुकोण ने एक बार फिर 8 घंटे की शिफ्ट डिमांड पर रिएक्ट किया है. दीपिका का कहना है कि हमने ज्यादा काम करने को नॉर्मलाइज कर दिया है.

By: Prachi Tandon | Published: November 15, 2025 11:10:24 AM IST



Deepika Padukone on 8 Hour Shift: बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण बैक-टू-बैक साउथ की 2 बड़ी फिल्मों स्पिरिट और कल्कि 2 से बाहर होने की वजह से लंबे समय से सुर्खियों का हिस्सा बनी हुई हैं. दीपिका के स्पिरिट से बाहर होने के बाद ऐसा दावा किया गया था कि एक्ट्रेस ने 8 घंटे की शिफ्ट की डिमांड की थी. वहीं, कल्कि 2 से बाहर होने के बाद ऐसी खबरें सुनने को मिली थीं कि दीपिका ने फीस में बढ़ोतरी के साथ प्रॉफिट में फायदे की मांग की थी. इन सब खबरों के बाद दीपिका खुलकर सामने आ गई हैं और वह अपने इंटरव्यू में 8 घंटे की शिफ्ट डिमांड पर बात कर रही हैं. हाल में दीपिका ने एक इंटरव्यू दिया है जहां उनका कहना है कि हमने ज्यादा काम करने को नॉर्मल बना लिया है. 

दीपिका पादुकोण ने 8 घंटे की शिफ्ट डिमांड पर की बात

दीपिका पादुकोण ने Harper’s Bazaar ने हाल में इंटरव्यू में दिया है और 8 घंटे की शिफ्ट डिमांड पर बात की है. जहां एक्ट्रेस ने शिफ्ट की बात पर कहा, हंड्रेड परसेंट. हर क्लिच सही है…जब मम्मी कहती हैं, तुम्हें सब समझ आएगा जब खुद बनोगी, तो बिल्कुल सच है. अब मेरी मां के लिए रिस्पेक्ट और बढ़ गई है. तुम प्लान कर सकते हो कि वर्क और मदरहुड को कैसे नेविगेट करोगे, लेकिन असलियत बिल्कुल अलग है. 

ज्यादा काम को बना दिया है नॉर्मल-दीपिका

दीपिका ने साथ ही कहा, मुझे मजबूती से लगता है कि नई मां को काम पर लौटने के बाद सपोर्ट की जरूरत होती है. यह ऐसी चीज है, जिसपर मैं फोकस करना चाहती हूं. दीपिका पादुकोण ने इंटरव्यू में यह भी कहा, हमने ज्यादा काम को नॉर्मल बना दिया है. हमारी गलती है कि हम कमिटमेंट की वजह से बर्नआउट हो जाते हैं. इंसानी शरीर और दिमाग के लिए दिन के 8 घंटे एकदम सही हैं.

ये भी पढ़ें: Sonakshi Sinha ने पहली बार देखी मस्जिद, पति ज़हीर इकबाल बोले-धर्म परिवर्तन के लिए नहीं लाया हूं…

अगर आप हेल्दी होते हैं, तब ही अपने काम का बेस्ट दे पाते हैं. बर्नआउट यानी थके हुए इंसान को सिस्टम में वापस लाना किसी की मदद नहीं कर सकता है. दीपिका ने अपनी बात खत्म करते हुए बताया, मेरे खुद के ऑफिस में 8 घंटे का दिन होता है, सोमवार से शुक्रवार. हमारे यहां मैटरनिटी और पैटरनिटी की पॉलिसी है. हमें बच्चों को काम पर लाना नॉर्मल कर देना चाहिए. 

ये भी पढ़ें: बॉलीवुड कपल राजकुमार राव-पत्रलेखा वेडिंग एनिवर्सरी पर पेरेंट्स बने, घर आई नन्ही परी

Advertisement