Home > Chunav > Tej Pratap Yadav: हारकर रो पड़े तेज प्रताप! महुआ को दिया भावुक संदेश, बोले-मेरा अकेलापन…

Tej Pratap Yadav: हारकर रो पड़े तेज प्रताप! महुआ को दिया भावुक संदेश, बोले-मेरा अकेलापन…

Bihar Election Result: हार के बाद उदास होते हुए तेज प्रताप ने कुछ ऐसा सोशल मीडिया पर पोस्ट किया जो काफी भावुक था. दरअसल, उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा कि आज मैं भावुक हूँ,क्योंकि आपने मेरे अकेलेपन को अपनी ताकत बना दिया.

By: Heena Khan | Published: November 15, 2025 10:11:29 AM IST



Bihar Chunav Result: बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजे आ चुके हैं और इस चुनाव में भी एनडीए को भारी जीत मिली है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एनडीए ने 202 सीटें जीतकर प्रचंड जीत हासिल की है, जबकि महागठबंधन को 35 सीटें मिली हैं. इस हार ने सबको चौंका दिया है. तेजस्वी यादव ने राघोपुर सीट जीत ली है, जबकि उनके बड़े भाई तेजप्रताप यादव को महुआ में करारी हार का सामना करना पड़ा है.

भावुक हुए तेज प्रताप 

वहीं हार के बाद उदास होते हुए तेज प्रताप ने कुछ ऐसा सोशल मीडिया पर पोस्ट किया जो काफी भावुक था. दरअसल, उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा कि आज मैं भावुक हूँ,क्योंकि आपने मेरे अकेलेपन को अपनी ताकत बना दिया. आपने मुझे बताया कि राजनीति पद की नहीं — रिश्ते की होती है. मैं जीवनभर आपका ऋणी रहूँगा. और वादा करता हूँ— महुआ के विकास, सम्मान और खुशहाली के लिए मैं हर पल, हर सांस समर्पित करूँगा.
आपका बेटा,
तेजप्रताप यादव

हार के बाद भाई पर भड़के तेज प्रताप 

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप ने भी हार पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में अपनी हार को जीत बताया है. इसके अलावा, उन्होंने अपने छोटे भाई तेजस्वी यादव को असफल करार दिया है. उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा, “बिहार की जनता ने भाई-भतीजावाद को नकार दिया है.”

NDA में शामिल होंगे तेज प्रताप? भाई- बाप की भर-भरकर की बुराई, PM Modi और शाह के जप रहे नाम

Advertisement