Home > मनोरंजन > बॉलीवुड > Tere Ishk Mein Trailer: जुनूनी आशिक के रोल में धनुष, कृति बनीं बेवफा GF, फैंस बोले-सैयारा का बाप होगी फिल्म

Tere Ishk Mein Trailer: जुनूनी आशिक के रोल में धनुष, कृति बनीं बेवफा GF, फैंस बोले-सैयारा का बाप होगी फिल्म

'तेरे इश्क में' 28 नवंबर को थिएटर में रिलीज होगी. ये धनुष और कृति की साथ में पहली फिल्म है. जुनूनी आशिक की भूमिका में धनुष काफी जंच रहे हैं, वहीं कृति सैनन की एक्टिंग स्किल्स भी कमाल नजर आ रही हैं.

By: Kavita Rajput | Published: November 15, 2025 7:25:27 AM IST



साउथ स्टार धनुष (Dhanush) और एक्ट्रेस कृति सैनन (Kriti Sanon) की अपकमिंग फिल्म ‘तेरे इश्क में’(Tere Ishk Mein) का ट्रेलर रिलीज हो गया है. ‘तेरे इश्क में’ कहानी है एक गुस्सैल और हिंसक लड़के की जो जूनून की हद तक एक लड़की से प्यार करता है और जब वो लड़की उसका दिल तोड़ देती है और दूसरे लड़के से शादी करने चली जाती है तो वो लड़का हर हद से गुजर जाता है.

जुनूनी आशिक की भूमिका में धनुष काफी जंच रहे हैं, वहीं कृति सैनन की एक्टिंग स्किल्स भी कमाल नजर आ रही हैं. इस फिल्म के डायरेक्टर आनंद एल राय हैं जो कि तनु वेड्स मनु, तनु वेड्स मनु 2 और रांझणा जैसी फिल्में बना चुके हैं. धनुष के साथ आनंद एल राय रांझणा के बाद 12 साल बाद काम कर रहे हैं. 

सोशल मीडिया यूजर्स को पसंद आया ट्रेलर

14 नवंबर को रिलीज हुआ फिल्म तेरे इश्क में का ट्रेलर ट्रेंड कर रहा है. सोशल मीडिया यूजर्स भी फिल्म में धनुष और कृति के किरदार की झलक देखने के बाद फिल्म की रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, धनुष हर बार की तरह हमें स्क्रीन से चिपकने को मजबूर कर देंगे जबकि कृति की एक्टिंग कमाल लग रही है. एक यूट्यूब यूजर ने लिखा, भाई सैयारा का बाप लोडिंग हो रहा अहै 28 नवंबर को. एक अन्य यूजर ने धनुष के किरदार की तारीफ करते हुए कहा, आनंद एल राय को धन्यवाद जिन्होंने हीरो को टिपिकल यूपी का बेरोजगार लड़का नहीं दिखाया है, वो करियर ओरिएंटेड है और टिपिकल देवदास टाइप नहीं है. काफी कुछ बदल गया है. एक अन्य यूजर ने लिखा, सैयारा और दीवानियत वाले बच्चे को बोलो कि ये होती है मूवी

Tere Ishk Mein Trailer: जुनूनी आशिक के रोल में धनुष, कृति बनीं बेवफा GF, फैंस बोले-सैयारा का बाप होगी फिल्म

‘तेरे इश्क में’ 28 नवंबर को थिएटर में रिलीज होगी. ये धनुष और कृति की साथ में पहली फिल्म है. धनुष इसके अलावा D54 में काम कर रहे हैं. फिल्म की शूटिंग इसी साल जुलाई में फिल्ममेकर विग्नेश राजा के डायरेक्शन में शुरू हो चुकी है.

Advertisement