Home > बिहार > Bihar Chunav 2025: खेसारी नहीं हिला पाए छपरा की जनता का मन! पत्नी पर दिया गया बयान बनेगी हार का कारण?

Bihar Chunav 2025: खेसारी नहीं हिला पाए छपरा की जनता का मन! पत्नी पर दिया गया बयान बनेगी हार का कारण?

Bihar Assembly Election 2025 में छपरा सीट पर रोमांचक मुकाबला जारी है. शुरुआती रुझान में खेसारी लाल यादव का बहुत ही बुरा हाल है. ऐसे में साफ़ तौर पर देखा जा सकता है की खेसारी लाल यादव का स्टारडम बेअसर दिख रहा है.

By: Shivani Singh | Published: November 14, 2025 1:44:34 PM IST



छपरा की राजनीति इस बार भी रोमांचक मोड़ लेकर आई है. भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव को जनता का दिल जीतने की उम्मीद थी, लेकिन शुरुआत से ही उनका स्टारडम कम असर दिखा रहा है. बिहार चुनाव के दौरान खेसारी लाल यादव का एक बयान जमकर वायरल हुआ था जिसमे  उन्होंने कहा था कि मैं जब घर पर रहता हूं, तो पत्नी चंदा को बहुत प्यार देता हूं. लेकिन जब बाहर निकलता हूं,  उसका भाई बन जाता हूं. क्योंकि बहन की सुरक्षा करना हमारा फर्ज है. खेसारी अपने इस बयान को लेकर काफी ट्रोल हुए थे. शायद उनके इस विवादित बयान, इस चुनावी दंगल में उन्हें भारी पड़ता नजर आ रहा है. शुरुआती रुझान बता रहे हैं कि छपरा की जनता ने अपने फैसले की दिशा तय कर ली है और खेसारी की उम्मीदें अब सवालों के घेरे में हैं.

दूसरे दौर के आंकड़ों के अनुसार, भाजपा की छोटी कुमारी 5,840 वोटों से आगे चल रही हैं. वहीं, राजद के भोजपुरी गायक और अभिनेता शत्रुघ्न यादव उर्फ ​​खेसारी लाल यादव को केवल 4,213 वोट मिले हैं, जो 1,627 वोटों से पीछे हैं. शुरुआती रुझान स्पष्ट रूप से छपरा सीट पर भाजपा की बढ़त का संकेत दे रहे हैं.

Raghopur Election Results 2025: 3016 वोटों से पीछे चल रहे तेजस्वी यादव, क्या लालू के लाल बचा पाएंगे अपनी सीट?

क्या खेसारी का स्टारडम बेअसर रहा?

छपरा सीट इस बार इसलिए भी चर्चा में रही क्योंकि राजद ने अपने उम्मीदवार को मज़बूत करने के लिए भोजपुरी इंडस्ट्री के एक प्रमुख चेहरे शत्रुघ्न यादव उर्फ़ खेसारी लाल यादव को मैदान में उतारा था.

हालांकि, शुरुआती रुझान बताते हैं कि इस बार स्टारडम मतदाताओं को प्रभावित करने में नाकाम रहा. भाजपा की छोटी कुमारी की बढ़त यह भी दर्शाती है कि स्थानीय मुद्दे और संगठनात्मक ताकत स्टार प्रचार पर भारी पड़ रही है.

गौरतलब है कि मतगणना 28 राउंड में से केवल दो राउंड तक ही पहुँच पाई है. आगे के राउंड में अंतर बढ़ेगा या भोजपुरी गायक और अभिनेता खेसारी लाल यादव वापसी करेंगे, यह तो आने वाला समय ही बताएगा. फिलहाल एक बात तो साफ है कि छपरा में भाजपा ने मजबूत शुरुआत की है.

Bihar Election Result 2025: काराकट पर नहीं चला ज्योति सिंह का जादू! रामगढ़ और परिहार का कैसा चल रहा है हाल?

Advertisement