176
Viral Video: एक पेट्रोल पंप कर्मचारी ने अपनी शानदार कला से इंटरनेट पर सबको चौंका दिया है. धूल से भरी एक कार की खिड़की पर उसने ड्रैगन बॉल जेड के मशहूर किरदार गोकू की तस्वीर बना दी. सबसे खास बात यह थी कि उसने कोई औजार, मोबाइल या कोई तस्वीर नहीं देखी. सिर्फ अपने दिमाग में याद रखी हुई छवि और अपनी कला के दम पर उसने कुछ मिनटों में गोकू का चेहरा, आंखें र नुकीले बाल बेहद खूबसूरती से बना दिए.