Stock Market Today: बिहार चुनाव मतगणना के शुरुआती रुझानों के बीच शेयर बाज़ार में गिरावट दर्ज की गई. सेंसेक्स 418 अंक गिरकर 84060 पर बंद खुला. 50 शेयरों वाला प्रमुख सूचकांक निफ्टी भी 111 अंक गिरकर 25767 पर खुला. मगर जाने अभी के ताजा अपडेट्स, मार्किट में आए बड़े बदलाव.
तीन दिनों की मजबूत बढ़त के बाद निफ्टी हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन सतर्कता के साथ आगे बढ़ रहा है. गुरुवार के कारोबारी सत्र के पहले हिस्से में देखी गई तेजी को देखते हुए यह चौथा दिन भी हो सकता था.
हालांकि 26,009 के इंट्राडे हाई को छूने के बाद सूचकांक तेजी से ठंडा होकर 25,900 के स्तर से नीचे आ गया. निफ्टी के ऊपर की ओर बढ़ने के लिए 26,000 का यह स्तर मुख्य बाधा बना हुआ है. 26,000 के स्तर को छूने के बाद आईटी और बैंक शेयरों ने सूचकांक को नीचे गिराया.
नैस्डैक और वॉल स्ट्रीट पर रात भर की बिक्री के बाद आईटी शेयर सुर्खियों में बने रहेंगे. बिहार चुनाव के नतीजों से पहले भी सतर्कता का रुख देखने को मिल रहा है जो कुछ ही घंटों में सामने आ जाएगा.
इस तिमाही के नतीजों के मौसम के आखिरी दिन एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया, टाटा मोटर्स सीवी, एनएसडीएल, भारत डायनेमिक्स जैसे कई अन्य शेयर अपने नतीजों पर प्रतिक्रिया देंगे. वहीं दूसरी ओर, टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल्स, सीमेंस, ग्लेनमार्क, एक्साइड, आइनॉक्स विंड, ऑलकार्गो, नैटको फार्मा, मैरिको जैसे कई अन्य शेयर आज अपने नतीजे घोषित करेंगे.