Home > देश > घर में घुसकर हिन्दुओं पर चलाईं तलवारें, बिहार में मुहर्रम वाले दिन मचा बवाल, खून से सन गया परिवार

घर में घुसकर हिन्दुओं पर चलाईं तलवारें, बिहार में मुहर्रम वाले दिन मचा बवाल, खून से सन गया परिवार

Muharram 2025: बिहार में मोहर्रम जुलूस के दौरान हाहाकार मच गया। दरअसल, मुजफ्फरपुर जिले के बरियारपुर थाना क्षेत्र के गंज गौरीहार में शनिवार को मोहर्रम जुलूस के दौरान दो गुटों के बीच आपस में मारपीट हो गई।

By: Heena Khan | Published: July 6, 2025 10:52:55 AM IST



Muharram 2025: बिहार में मोहर्रम जुलूस के दौरान हाहाकार मच गया। दरअसल, मुजफ्फरपुर जिले के बरियारपुर थाना क्षेत्र के गंज गौरीहार में शनिवार को मोहर्रम जुलूस के दौरान दो गुटों के बीच आपस में मारपीट हो गई। इसमें गौरीहार खालिकनगर पंचायत के मुखिया के भाई समेत दोनों पक्षों के कई लोग बुरी तरह घायल हो गए। इस दौरान पुलिस ने एक गुट के मुखिया समेत छह और दूसरे गुट के चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। वहीँ अब कहा जा रहा है कि मोहर्रम चौकी का जुलूस बरियारपुर जा रहा था। इसी दौरान मुखिया के बेटे से आपस में विवाद हो गया। वहीँ मुखिया संजय साह ने कहा कि जुलूस के दौरान उनका बेटा घायल हो गया, जिसको लेकर विवाद हुआ।

घर में घुसकर चलाईं तलवारें 

इतना ही नहीं जब जुलूस गांव लौट रहा था, तो इस दौरान घर में घुसकर तलवारों से हमला किया गया। इतना ही नहीं इस दौरान घर में घुसकर भाई, बेटे, पत्नी, साली की बेरहमी से पिटाई की गई। वहीँ इस बीच तलवार से किए गए हमले में भाई बुरी तरह घायल हो गया। हमले में घायल मुखिया के भाई दिनेश साह और जितेंद्र साह का इलाज सकरा रेफरल अस्पताल में चल रहा है। 

झंडा लगाने पर छिड़ा विवाद 

इधर दरिया छपरा पाठक टोला गांव में शुक्रवार की देर रात दरवाजे पर झंडा लगाने को लेकर विवाद हो गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले को शांत कराया। केशव पांडेय ने पुलिस को बताया कि कुछ युवकों ने दरवाजे पर झंडा लगा दिया। विरोध करने पर वे धमकाने लगे। थानाध्यक्ष राजन कुमार पांडेय ने बताया कि झंडा लगाने को लेकर दो गुटों में विवाद हुआ था। दोनों गुटों के लोगों को शांति बनाए रखने की हिदायत दी गई है।

भूलकर भी आज के दिन मर्द न करें ये काम, ‘एकादशी’ वाले दिन अगर धर्मपत्नी का लगा पाप, तो हो जाएगा पूरे कारोबार का सत्यानाश

Advertisement