Home > एस्ट्रो > vastu Tips: घर में डायनिंग टेबल रखते समय भूलकर भी ना करें ये गलती, वरना बिगड़ सकती है आर्थिक स्थिति

vastu Tips: घर में डायनिंग टेबल रखते समय भूलकर भी ना करें ये गलती, वरना बिगड़ सकती है आर्थिक स्थिति

vastu Tips: वास्तु शास्त्र के अनुसार, अगर घर में डाइनिंग टेबल सही दिशा में न रखी जाए, तो यह घर में अशांति का कारण बन सकती है. डाइनिंग टेबल को हमेशा सही दिशा में रखना जरूरी है, वरना यह घर की शांति भंग कर सकती है. जानें शास्त्र इस बारे में क्या कहते हैं.

By: Shivashakti Narayan Singh | Published: November 13, 2025 9:11:40 PM IST



Dining Table vastu Tips: घर की हर वस्तु का वास्तु से संबंध होता है. घर के हर कमरे से जुड़े कई वास्तु नियम हैं, जिनमें मुख्य द्वार, किचन, बाथरूम और पूजा रूम शामिल हैं. इन नियमों का पालन करने से जीवन से जुड़ी कई परेशानियां दूर हो सकती हैं. एक बात जो लोगों को परेशान करती है, वह है डाइनिंग टेबल कहां रखें. अक्सर, घर में खाने की जगह न होने से यह समस्या और बढ़ जाती है. नतीजतन, लोग अक्सर डाइनिंग टेबल को गलत जगह पर रख देते हैं. तो आइए जानें कि वास्तु शास्त्र के अनुसार डाइनिंग टेबल किस दिशा में रखना सबसे अच्छा होता है. हम डाइनिंग टेबल से जुड़े कई अन्य नियमों के बारे में भी जानेंगे.

डाइनिंग टेबल की सही दिशा

वास्तु शास्त्र के अनुसार, डाइनिंग टेबल हमेशा किचन में ही रखनी चाहिए. इसकी दिशा हमेशा उत्तर-पश्चिम या पश्चिम होनी चाहिए. भोजन करते समय सभी का मुख पूर्व दिशा की ओर होना चाहिए. ऐसे घरों में समृद्धि आती है और नकारात्मकता दूर रहती है.

डाइनिंग टेबल को इस दिशा में न रखें

शास्त्रों के अनुसार, डाइनिंग टेबल को कभी भी पूर्व या उत्तर दिशा में नहीं रखना चाहिए. साथ ही, शास्त्रों के अनुसार, किसी भी व्यक्ति के बैठने की स्थिति बहुत महत्वपूर्ण होती है. भोजन करते समय किसी का भी मुख दक्षिण दिशा की ओर नहीं होना चाहिए. शास्त्रों में इसे अनुचित माना गया है.

डाइनिंग टेबल के कोने ऐसे होने चाहिए

डाइनिंग टेबल चुनते समय कई बातों का ध्यान रखना चाहिए. नुकीले कोनों से बचने की कोशिश करनी चाहिए. टेबल के कोने हमेशा गोल होने चाहिए. शास्त्रों के अनुसार, नुकीले कोनों वाली मेजों वाले घरों में शांति का अभाव होता है. इसके अलावा, ऐसे घरों में लोग अक्सर आपस में झगड़ते रहते हैं.

कौन सा डाइनिंग टेबल है बेहतर

शास्त्रों के अनुसार, हमेशा लकड़ी की डाइनिंग टेबल ही खरीदनी चाहिए. कांच या किसी अन्य धातु से बनी डाइनिंग टेबल कभी नहीं खरीदनी चाहिए. शास्त्रों के अनुसार, लकड़ी की डाइनिंग टेबल घर के लिए सबसे अच्छा विकल्प है.

Disclaimer : प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. inkhabar इसकी पुष्टि नहीं करता है.

Advertisement