Home > मनोरंजन > बॉलीवुड > धर्मेंद्र का वीडियो लीक करने वाले हॉस्पिटल स्टाफ पर कार्रवाई, पुलिस ने उठाया ये कदम

धर्मेंद्र का वीडियो लीक करने वाले हॉस्पिटल स्टाफ पर कार्रवाई, पुलिस ने उठाया ये कदम

Dharmendra Health Update: धर्मेंद्र का आईसीयू का वीडियो लीक करने वाले हॉस्पिटल स्टाफ पर कार्रवाई की गई है. पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है.

By: Sohail Rahman | Last Updated: November 13, 2025 9:01:45 PM IST



Dharmendra Viral Video: मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल से धर्मेंद्र का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें वे आईसीयू के एक बिस्तर पर लेटे हुए दिखाई दे रहे हैं, जहां उनका पूरा शरीर दिखाई दे रहा है. जिस अस्पताल कर्मचारी ने चुपके से वीडियो रिकॉर्ड किया और उसे ऑनलाइन शेयर किया, उसकी पहचान हो गई है. हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार पुलिस ने उस अस्पताल कर्मचारी को गिरफ्तार कर लिया है जिसने धर्मेंद्र और उनके परिवार के निजी पलों को वायरल किया था.

पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

रिपोर्ट की मानें तो अस्पताल स्टाफ ने पहले बिना अनुमति के वीडियो बनाया और फिर उसे ऑनलाइन शेयर कर दिया, जिससे मरीजों की गोपनीयता संबंधी नियमों का उल्लंघन हुआ. इसके बाद पुलिस ने उस व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है. ब्रीच कैंडी अस्पताल के आईसीयू से धर्मेंद्र का जो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. उसमें धर्मेंद्र बिस्तर पर बेहोश पड़े दिखाई दे रहे हैं.

यह भी पढ़ें :-

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ बीमार धर्मेंद्र का वीडियो, फूट-फूटकर रोती दिखीं पहली पत्नी

धर्मेंद्र का पूरा परिवार आया नजर

उनकी पहली पत्नी प्रकाश कौर उन्हें गले लगाती हैं और उनके शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करती हैं. वीडियो में प्रकाश कौर रोती और ईश्वर से प्रार्थना करती दिखाई दे रही हैं. सनी देओल उन्हें गले लगाते और सहारा देते हुए दिखाई दे रहे हैं.वीडियो में धर्मेंद्र के साथ परिवार के अन्य सदस्य भी दिखाई दे रहे हैं. इस दौरान बॉबी देओल भी भावुक दिखाई दिए. इस दौरान धर्मेंद्र के पोते करण देओल और उनकी बेटियां भी उनके साथ नज़र आईं.

देओल परिवार ने की ये अपील

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि परिवार के फैसले के बाद धर्मेंद्र को 11 नवंबर को सुबह 7:30 बजे ब्रीच कैंडी अस्पताल से छुट्टी दे दी गई थी. देओल परिवार ने एक आधिकारिक बयान जारी कर कहा कि धर्मेंद्र को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है और वे घर पर ही स्वास्थ्य लाभ करेंगे.

हम मीडिया और जनता से अनुरोध करते हैं कि वे इस दौरान और अधिक अटकलें लगाने से बचें और उनकी और उनके परिवार की निजता का सम्मान करें. हम सभी के प्यार, प्रार्थनाओं और उनके शीघ्र स्वस्थ होने, अच्छे स्वास्थ्य और लंबी उम्र की शुभकामनाओं के लिए आभारी हैं. कृपया उनका सम्मान करें, जैसे वे आपसे प्यार करते हैं.

यह भी पढ़ें :-

‘आनंद’ में राजेश खन्ना को साइन करने पर भड़क गए थे Dharmendra, डायरेक्टर को नशे में ऐसे सिखाया था सबक

Advertisement