Shukrawar Upay: शुक्रवार का दिन धन की देवी मां लक्ष्मी को समर्पित है. इस दिन मां लक्ष्मी की आराधना की जाती है और उनके लिए व्रत किया जाता है और उनकी पूजा-अर्चना की जाती है. शुक्रवार के दिन मां लक्ष्मी को उनकी प्रिय चीजों अर्पित करने से उनकी कृपा जीवन और परिवार पर बनी रहती है.
पीली कौड़ी चढ़ाने से मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं साथ ही उनका आशीर्वाद भी प्राप्त होता है. शुक्रवार की शाम या संध्या के समय मां लक्ष्मी को पीली कौड़ियां अर्पित करने से धन-धान्य की वृद्धि होती है.
मां लक्ष्मी को पीली कौड़ी चढ़ाने के लाभ
- अगर आप भी आर्थिक स्थिरता से जूझ रहे हैं तो शुक्रवार के दिन मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए और उनकी कृपा प्राप्त करने के लिए शाम के समय में मां लक्ष्मी को पूजा के बाद कौड़ियों को लाल कपड़े में बांधकर तिजोरी या अपने गल्ले में रखें. इस उपाय को करने से घर-परिवार में कभी भी पैसों की कमी नहीं होती और सुख-समृद्धि का वास होता है.
- मां लक्ष्मी को पीली कौड़ियां अर्पित करने से नेगेटिव ऊर्जा का नाश होता है. अगर आप भी नजर, दोष, तंत्र बाधा से परेशान हैं तो पीली कौड़ियां मां लक्ष्मी को अर्पित करने से आपकी समस्या दूर हो सकती है.
- ऐसी मान्यता है कि घर के मंदिर में पीली कौड़ियां रखने से वास्तु दोष दूर होता है और घर में खुशहाली आती है.
- पीली कौड़ियां मां लक्ष्मी का प्रतीक हैं, इसीलिए इन्हें कभी भी पैरों में ना आने दें.
- किसी भी शुभ काम भी शुरुआत करें तो अपने पास पीली कौड़ियां जरूर रखें.
Kshama Yachna: पूजा के बाद भगवान से क्यों करते हैं क्षमा प्रार्थना? जानें इसका महत्व और सही तरीका
Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियों का हम यह दावा नहीं करते कि ये जानकारी पूर्णतया सत्य एवं सटीक है. पाठकों से अनुरोध है कि इस लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें. Inkhabar इसकी सत्यता का दावा नहीं करता है.