Marathi Language Dispute: महाराष्ट्र में मराठी बोलने को लेकर विवाद दिन-प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। हाल ही में मीरा रोड पर एक फास्ट फूड कर्मचारी को मराठी न बोलने पर मनसे कार्यकर्ताओं ने पीटा था। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। पिछले कुछ महीनों से लगातार इस तरह के वीडियो सामने आ रहे हैं जिनमें महाराष्ट्र में भाषा के नाम पर गुंडागर्दी देखी जा सकती है।
अब इस मामले में भाजपा नेता दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ भी उतर आए हैं। उनका एक वीडिओ सामने आया है जिसमें उन्होंने मराठी भाषा को लेकर चल रहे विवाद पर ठाकरे बंधुओं को चेतावनी दी है। निरहुआ ने कहा कि मैं हर बार खुली चुनौती देता हूं कि मैं मराठी नहीं बोलता। मैं भोजपुरी बोलता हूं। हिम्मत है तो मुझे बाहर निकालो। गरीब आदमी के पीछे क्यों पड़े हो। उन्होंने आगे कहा कि दरअसल वे गंदी राजनीति करते हैं, बांटने की बात करते हैं। जबकि अनेकता में एकता ही हमारी ताकत है।
सपा प्रमुख अखिलेश यादव को भी लपेटा
इसके अलावा दिनेश लाल उर्फ निरहुआ ने सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव हिंदुओं का अपमान कर मुसलमानों को खुश करते हैं। अखिलेश उनके धर्म को ठेस पहुंचाने का एक भी मौका नहीं छोड़ते। हिंदू धर्म को ठेस पहुंचा कर वे एक खास वर्ग को खुश करना चाहते हैं। इटावा मामले में राजनेताओं ने गंदी राजनीति की। ऐसा नहीं करना चाहिए। हमें विकास की बात करनी चाहिए। इसे गंदी राजनीति कहते हैं, ऐसा नहीं होना चाहिए।
बाघ का करेजा …
ले मूत दिया राज ठाकरे की गुंडागर्दी पर । pic.twitter.com/vK13kv94T3— The Abhishek Tiwary Show (@atsshow7) July 5, 2025
सीएम ने कार्रवाई करने की बात भी कही है
महाराष्ट्र में मराठी भाषा न बोलने को लेकर कई दिनों से विवाद चल रहा है। अब सीएम देवेंद्र फडणवीस ने इस मामले में साफ बयान दिया है। उन्होंने बयान देते हुए कहा कि राज्य में मराठी भाषा पर गर्व करना गलत नहीं है। लेकिन अगर कोई भाषा के नाम पर गुंडागर्दी करता है तो उसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। भाषा के आधार पर किसी की पिटाई करना भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
Raj Thackeray Video: राज ठाकरे ने MNS को दी बेतुकी नसीहत: बोले- अब पिटाई करते वक्त वीडियो मत बनाना!
MNS की गुंडागर्दी के आगे झुके सुशील केडिया, एक्स पर Video डाल मांगी माफी…राज ठाकरे को बताया नायक