Home > मनोरंजन > बॉलीवुड > शादी की एक्सपायरी डेट होनी चाहिए-काजोल की ये बात सुनकर ट्विंकल को लगा झटका, विक्की के भी उड़े तोते

शादी की एक्सपायरी डेट होनी चाहिए-काजोल की ये बात सुनकर ट्विंकल को लगा झटका, विक्की के भी उड़े तोते

काजोल ने कुछ ऐसा कह दिया है जिससे वो एक बार फिर सोशल मीडिया पर ट्रोलर्स के निशाने पर आ गई हैं. उनके बयान ने तो ट्विंकल, विक्की कौशल और कृति सैनन को भी चौंका दिया.

By: Kavita Rajput | Published: November 13, 2025 6:36:03 AM IST



चैट शो ‘टू मच विद काजोल एंड ट्विंकल’ (Two Much With Kajol and Twinkle) में इस बार विक्की कौशल (Vicky Kaushal) और कृति सैनन (Kriti Sanon) मेहमान बने नजर आएंगे. चैट शो के दौरान This or That सेगमेंट का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें काजोल का शादी पर बयान काफी चर्चा बटोर रहा है. दरअसल, काजोल ने कुछ ऐसा कह दिया है जिससे वो एक बार फिर सोशल मीडिया पर ट्रोलर्स के निशाने पर आ गई हैं. उनके बयान ने तो ट्विंकल, विक्की कौशल और कृति सैनन को भी चौंका दिया.

शादी की एक्सपायरी डेट होनी चाहिए-काजोल की ये बात सुनकर ट्विंकल को लगा झटका, विक्की के भी उड़े तोते

काजोल बोलीं, शादी की एक्सपायरी डेट होनी चाहिए

चैट शो में ट्विंकल खन्ना ने This or That सेगमेंट के दौरान सवाल उठाया, क्या शादी में भी एक्सपायरी डेट होनी चाहिए या फिर इनमें कोई रिन्यूअल ऑप्शन होना चाहिए? कृति, विक्की और ट्विंकल इस बार से असहमत नजर आए और रेड ज़ोन में खड़े हो गए जबकि काजोल ने इस बात पर सहमति जताई और कहा, ऐसा बिलकुल होना चाहिए. क्या गारंटी है कि आप सही समय पर सही व्यक्ति से शादी करेंगे?रिन्यूअल ऑप्शन होने और एक्सपायरी डेट होने से किसी को भी लंबे समय तक परेशान नहीं होना पड़ेगा. काजोल ने ट्विंकल को भी उनके साथ ग्रीन जोन में खड़े होने के लिए उकसाया. ट्विंकल ने काजोल का साथ देने से मना करते हुए कहा, नहीं, ये शादी है, कोई वॉशिंग मशीन नहीं.

ट्विंकल ने पूछा-क्या पैसे से ख़ुशी मिलती है?

गेम में दूसरा स्टेटमेंट था, पैसे से ख़ुशी मिलती है. इस बार ट्विंकल और विक्की ने इस बात पर सहमति जताई लेकिन काजोल इस बात से असहमत नजर आईं. उन्होंने कहा, आपके पास चाहे जितना भी पैसा हो, एक समय बाद ये ख़ुशी देना बंद कर देगा. कुछ सोचने के बाद कृति ने कहा कि पैसे से खुशियां खरीदी जा सकती हैं लेकिन कुछ हद तक.

Advertisement