Eco Sport Car Found in Faridabad: जैश-ए-मोहम्मद के फरीदाबाद मॉड्यूल के संदिग्ध हरियाणा के फरीदाबाद में पुलिस की सख्त जांच बढ़ने के बाद दिल्ली में दो कारों से पहुंचे थे. एक कार, जो कि हरियाणा नंबर की बताई जा रही है, जिसे लालकिले के सामने बम धमाका किया गया था, तो वहीं, दूसरी गाड़ी इकोस्पोर्ट की थी, जिससे अब दिल्ली पुलिस की टीम ने बरामद कर लिया है.
लाल रंग की इकोस्पोर्ट कार हुई बरामद
देश की राजधानी दिल्ली में हुए झकझोर देने वाले धमाके के मामले में दिल्ली पुलिस की टीम को एक और बड़ी सफलता मिली है. जिस दूसरी लाल रंग की इकोस्पोर्ट कार का इस्तेमाल संदिग्धों ने किया था, उसे हरियाणा के फरीदाबाद के खंदावली गांव से पुलिस की टीम ने बरामद कर लिया है. फरीदाबाद पुलिस ने इस संबंध में जानकारी मिलने के बाद तुरंत कार्रवाई करते हुए गाड़ी को अपने कब्जे में लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है. यह बरामदगी मामले की जांच में अहम साबित हो सकती है, क्योंकि यह कार घटना के तार फरीदाबाद आतंकी मॉड्यूल से जोड़ने का पूरी तरह से साफ इशारा दे रही है. फिलहाल, पुलिस इस गाड़ी से जुड़े अन्य सुरागों की तलाश करने में तेजी से जुटी हुई है.
गाड़ी बरामद करने के बाद पुलिस प्रवक्ता का बयान
कार बरामद करने के बाद पुलिस प्रवक्ता ने प्रतिक्रिया देते हुए बताया कि फरीदाबाद पुलिस ने लाल रंग की इकोस्पोर्ट DL 10 CK 0458 को आखिरकार बरामद कर लिया है, जिसके दिल्ली ब्लास्ट मामले के मुख्य संदिग्ध डॉ. उमर से जुड़े होने का शक है. पुलिस को यह गाड़ी खंदावली गांव के पास खड़ी हुई मिली.
तो वहीं, दिल्ली पुलिस के एक वरिष्ठ पुलिस सूत्रों ने मामले में जानकारी देते हुए बताया कि आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के फरीदाबाद मॉड्यूल के संदिग्ध फरीदाबाद में पुलिस की दबिश बढ़ने के बाद ही दिल्ली में दो कारों से पहुंचे थे. एक कार, जोकि हरियाणा नंबर की है, से लालकिले के सामने बम धमाका किया गया है, जबकि दूसरी ईकोस्पोर्ट कार बेलगाम सड़क पर घूम रही थी. इसका रजिस्ट्रेशन नंबर-डीएल-10 सीके 0458 है. इसके अलावा पुलिस अधिकारी मे आगे कहा कि दोनों कारें एक साथ दिल्ली पहुंची थी और चांदनी चौक पार्किंग में भी एक ही साथ थी.
क्या लाल इकोस्पोर्ट में सवार था कोई संदिग्ध ?
जानकारी के मुताबिक, इस कार में एक संदिग्ध सवार था और वह आई-20 कार में सवार संदिग्धों से बातचीत भी कर रहा था. स्पेशल सेल के एक अधिकारी ने मामले में बयान देते हुए कहा कि ये दोनों कारें बदरपुर बॉर्डर से एक साथ ही दिल्ली घुसी थी. साथ ही चांदनी चौक और लालकिले के आसपास एक साथ घूमती हुई दिखाई दी थी.
दिल्ली पुलिस अधिकारियों ने आगे कहा कि मंगलवार देर रात तक इस कार और उसमें सवार संदिग्ध के बारे में किसी तरह का कोई सुराग हाथ नहीं लगा था. पुलिस अब इस कार से जुड़ी हर छोटी-बड़ी डिटेल खंगालने में तेजी से जुटी हुई है, जिससे इसमें सवार उस संदिग्ध तक पहुंचा जा सके और पूरे मामले की कड़ियां जल्द से जल्द जोड़ने की कोशिश भी की जा रही है.