Home > देश > दिल्ली ब्लास्ट में डॉक्टर के बाद प्रिंसिपल हुआ गिरफ्तार, धमाका होते ही कर दिया था बड़ा कांड

दिल्ली ब्लास्ट में डॉक्टर के बाद प्रिंसिपल हुआ गिरफ्तार, धमाका होते ही कर दिया था बड़ा कांड

Lal Quila Blast: हिरासत में लिए गए व्यक्ति, जो एक सरकारी स्कूल के प्रधानाध्यापक हैं, उन्होंने कथित तौर पर सोमवार को दिल्ली में लाल किले के पास हुए विस्फोट के बारे में एक फेसबुक पोस्ट पर टिप्पणी करते हुए कहा था, "चुनाव आ रहे हैं."

By: Heena Khan | Published: November 12, 2025 10:58:09 AM IST



Delhi Blast News: असम पुलिस ने कछार ज़िले में एक सेवानिवृत्त स्कूल प्रिंसिपल को मंगलवार को सोशल मीडिया पर एक टिप्पणी के लिए हिरासत में लिया, जिसमें सोमवार को दिल्ली में हुए विस्फोट और चुनावों के बीच संबंध होने का संकेत दिया गया था. हिरासत में लिए गए व्यक्ति, जो एक सरकारी स्कूल के प्रधानाध्यापक हैं, उन्होंने कथित तौर पर सोमवार को दिल्ली में लाल किले के पास हुए विस्फोट के बारे में एक फेसबुक पोस्ट पर टिप्पणी करते हुए कहा था, “चुनाव आ रहे हैं.”

ब्लास्ट को जोड़ा चुनाव से

इतना ही नहीं हिरासत की पुष्टि करते हुए, कछार के एएसपी रजत कुमार पाल ने कहा कि उस व्यक्ति ने घटना को “राजनीतिक रंग देने की कोशिश” की थी. इतना ही नहीं इस दौरान उन्होंने कहा, “कल दिल्ली में एक बहुत बड़ा धमाका हुआ, जिसकी जांच विभिन्न एजेंसियां कर रही हैं. यह राष्ट्रीय समाचार है. कुछ लोग इस खबर का दुरुपयोग और राजनीतिकरण करने की कोशिश कर रहे हैं, जिससे विभिन्न समुदायों में फूट पड़ सकती है. इससे सांप्रदायिक घटनाओं की संभावना बढ़ सकती है.”

Lal Quila Blast: किसकी है नौवीं लाश? लाल किला ब्लास्ट में मिले शवों की हुई पहचान, यहां देखें लिस्ट

गिरफ्तार हुआ शख्स 

इस मामले को लेकर एएसपी ने कहा कि हमारे सोशल मीडिया सेल को सूचना मिली थी कि सिलचर इलाके में रहने वाले एक व्यक्ति ने… एक सोशल मीडिया पोस्ट पर एक टिप्पणी की है, जिससे इस खबर को राजनीतिक रंग देने की कोशिश की जा रही है. हमने इस व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है और उससे इस पोस्ट के पीछे की मंशा के बारे में पूछताछ की जा रही है.”

अल्फला यूनिवर्सिटी में चल रहा था बड़ा खेल? यहीं से I20 कार लेकर निकला था ‘आतंकी उमर’, हुए कई चौंकाने वाले खुलासे

Advertisement