7 Character Behind The Delhi Blast: राजधानी दिल्ली के लाल किला मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर-1 पास हुए धमाके के कई बड़े किरदार अब सभी के सामने चुके हैं. इसमें कट्टरपंथी डॉक्टरों का पूरा नेटवर्क सामने आ गया है. इसमें उत्तर प्रदेश के सहारनपुर से गिरफ्तार अनंतनाग का डॉक्टर आदिल अहमद, हरियाणा के फरीदाबाद में बारूद का जखीरा इकट्ठा करने वाला मुजम्मिल शकील और तीसरा डॉक्टर उमर मोहम्मद भी शामिल था. उमर मोहम्मद ही वही संदिग्ध हमलावर बताया जा रहा है, जिसने कार में बम धमाका कर इस आतंकी घटना को अंजाम दिया. इस घटना के बाद से देशभर में शोक का माहौल है.
डॉक्टर शाहीन को महिला विंग की जिम्मेदारी
हरियाणा के फरीदाबाद से गिरफ्तार डॉक्टर शाहीन को जैश आतंकी संगठन का भारत में महिला विंग और रिक्रूटमेंट तैयार करने की जिम्मेदारी सौंपी गई थी. दरअसल, जमात उल मोमीनात महिला विंग है जैश की जिसकी भारत में कमान डॉक्टर शाहीन को सौंपी गई थी. सादिया अहजर मसूद अहजर की बहन है जो पाकिस्तान में जैश की महिला विंग की हेड है. तो वहीं, दूसरी तरफ सादिया अजहर का पति यूसुफ अजहर कंधार हाईजैक में एक मास्टरमाइंड के रूप में कार्यरत था.
आखिर कौन है आदिल मोहम्मद ?
आदिल मोहम्मद अनंतनाग के एक अस्पताल में सीनियर डॉक्टर है, जिसने 19 अक्टूबर को श्रीनगर में जैश ए मोहम्मद के पोस्टर लगाए थे. वहीं पुलिस की टीम ने सीसीटीवी फुटेज की मदद से उसकी पहचान कि तो सर्विलांस की मदद से उसे उत्तर प्रदेश के सहारनपुर से 6 नवंबर को गिरफ्तार कर लिया गया. वहीं, अनंतनाग में उसके लॉकर से एक रायफल और अन्य संवेदनशील सामग्री भी बरामद की गई है. उससे फरीदाबाद के डॉक्टर मुजम्मिल शकील का सुराग मिला था.
क्या है धमाके वाली कार का पूरा रूट मैप ?
सुबह 8.13 बजे कार का हरियाणा के फरीदाबाद से दिल्ली सीमा में प्रवेश करती है, जिसके बाद सुबह 8.20 बजे ओखला पेट्रोल पंप पर कार स्पॉट की जाती है और फिर दोपहार 3.19 कार लाल किला पार्किंग कांप्लेक्स में पहुंच जाती है. इसके बाद दोपहर 3:18 बजे कार पार्किंग में प्रवेश करती है और 6:28 बजे कार बाहर पार्किंग से बाहर निकल जाती है. शाम 6.52 बजे कार बम धमाका होता है.
आखिर कौन है मुजम्मिल शकील ?
आतंकी मुजम्मिल शकील को हरियाणा के फरीदाबाद और जम्मू-कश्मीर की पुलिस टीम ने ज्वाइंट ऑपरेशन के दौरान गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता हासिल की थी. फरीदाबाद के धौज इलाके में मुजम्मिल ने एक कमरा किराये पर लिया हुआ था, जहां से 360 किलो विस्फोटक, 20 टाइमर, दो असॉल्ट रायफलें और अन्य सामग्री बरामद की गई है . उसकी निशानदेही पर फरीदाबाद के एक गांव से 2 हजार 560 किलो से ज्यादा विस्फोटक का बड़ा जखीरा भी मिला है. जिसे ले जाने के लिए ट्रक मंगाया गया था. वहीं, मुजम्मिल पुलवामा का रहने वाला बताया जा रहा है, जो फरीदाबाद की अल फलाह यूनिवर्सिटी में पढ़ाई करता था.
तो वहीं, दूसरी तरफ दिल्ली ब्लास्ट के तार पुलवामा तक भी जोड़े जा रहे है. हरियाणा के फरीदाबाद में गिरफ्तार डॉक्टर मुजम्मिल का इस धमाके की अहम कड़ी माना जा रहा है. मुजम्मिल को सोमवार को गिरफ्तार किया गया था. वह फरीदाबाद की अल फलाह यूनिवर्सिटी में फिजिशन था. उसकी गिरफ्तारी की खबर पुलवामा में उसके घर तक पहुंची तो अफरा-तफरी मच गया. सबसे चौंकाने वाली बात यहा कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म टेलीग्राम पर भी रेडिकल डॉक्टर चैनल से जुड़ा था दिल्ली धमाके में शामिल आतंकी डॉक्टरों का ग्रुप.
डॉ. उमर मोहम्मद संदिग्ध हमलावर
दो डॉक्टरों का तीसरा साथी उमर मोहम्मद था, जो पकड़ में नहीं आया था. ये डॉक्टर उमर मोहम्मद भी हरियामा के फरीदाबाद की अल फलाह यूनिवर्सिटी के मेडिकल कॉलेज में पढ़ाने का काम करता था. ऐसा माना जा रहा है कि उमर ही वो कार सवार फिदायीन हमलावर था, जिसने लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास धमाका किया, जिसमें 10 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है.
सलमान निकला कार का मालिक
दिल्ली पुलिस ने कार मालिक मोहम्मद सलमान को गिरफ्तार कर लिया और उससे कार के बारे में सख्ती से पूछताछ शुरू कर दी है. सलमान ने डेढ़ साल पहले ओखला में देवेंद्र नाम के शख्स को ये गाड़ी बेच दी थी. वहीं, देवेंद्र ने ये आई-20 कार हरियाणा के अंबाला में किसी और को बेच दिया था और फिर जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में तारिक को बेचा गया था.
डॉ. परवेज के घर पर यूपी एटीएस का छापा
उत्तर प्रदेश की एटीएस ने लखनऊ में जैश की महिला कमांडर बताई जा रही डॉक्टर शाहीन के भाई डॉ. परवेज के घर भी ताबड़तोड़ छापेमारी की है. परवेज भी फरीदाबाद की अल फलाह यूनिवर्सिटी के इन आतंकी डॉक्टरों के गैंग के कई सालों से संपर्क में था. एटीएस टीम को घर बंद मिला तो अंदर घुसकर जांच की गई. पिलहाल, पुलिस टीम ने तलाशी के बाद कई चीजें बरामद की हैं जिनकी जांच पड़ताल की जा रही है.
पुलिस ने डॉ. सज्जाद को किया गिरफ्तार
जम्मू-कश्मीर पुलिस ने घाटी में डॉक्टरों के टेरर नेटवर्क में शामिल डॉ. सज्जाद को भी गिरफ्तार कर लिया है. दिल्ली धमाके में शामिल डॉक्टरों के कांटैक्ट में वो शामिल था. सज्जाद डॉक्टर उमर का जिगरी दोस्त बताया जा रहा है. उसके पिता से भी पूछताछ की गई है. फिलहाल, जांच में यह पता चला है कि धमाके में अमोनियम नाइट्रेट, फ्यूल और डेटोनेटर का इस्तेमाल कार बम धमाके में किया गया था.
क्या तारिक ने ही उमर को दी थी गाड़ी ?
जम्मू-कश्मीर पुलिस ने तारिक को गिरफ्तार कर सख्ती से पूछताछ शुरू कर दी है. तारिक ही वो शख्स बताया जा रहा है, जिसने ये कार डॉक्टर उमर मोहम्मद को बेची थी और इस गाड़ी से आतंकी हमले को अंजाम दिया गया है.
अंसार गजावत उल हिंद का यासिर
ऐसा भी बताया जा रहा है कि जम्मू-कश्मीर में अंसार गजावत उल हिंद का खास यासिर भी गिरफ्तार कर लिया गया है. जानकारी के मुताबिक, डॉक्टरों का ब्रेनवॉश कर उन्हें आतंकी साजिश में शामिल करने का काम यासिर ने ही किया था.