Home > मनोरंजन > 4 महीने, 2500 घंटे और 12 मजदूर ने तैयार किया दिलजीत दोसांझ का बेशकीमती हार, देशद्रोही कहलाए जाने वाला वापस लौटा तो…

4 महीने, 2500 घंटे और 12 मजदूर ने तैयार किया दिलजीत दोसांझ का बेशकीमती हार, देशद्रोही कहलाए जाने वाला वापस लौटा तो…

Diljit Dosanjh Controversy : मशहूर पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ के लिए तैयार किया गया पटियाला नेकलेस इन दिनों जयपुर में ज्वेलर्स एसोसिएशन शो (JAS) में चर्चा का विषय बना हुआ है। दिलजीत ने इसे मेट गाला 2025 शो के दौरान पहना था।

By: Preeti Rajput | Published: July 5, 2025 12:22:18 PM IST



Diljit Dosanjh Controversy : 2025 मेट गाला चकाचौंध और ग्लैमर से भरपूर रहा। इस दौरान दर्जनों इंटरनेशनल सेलेब्रिटी अवांट-गार्डे फैशन में अलग-अलग अंदाज में नजर आए। कई भारतीय सेलेब्स ने भी मेट गाला में खूब रंग जमाया। भारतीय सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ ने भी पहली बार मेट गाला में शिरकत की। लेकिन उनके अंदाज ने हर किसी को हैरान कर दिया। उनकी लुक और अंदाज दोनों जड़ों से जुड़ा हुआ था। उन्होंने इस इवेंट में पूरी दुनिया को पंजाबी शान का अहसास कराया था। 

नहीं बन सकता कांटा लगा का रिमेक, म्यूजिक डायरेक्टर को नहीं मिलेगी शेफाली जैसी हसीना

मेट गाला में दिलजीत ने लगाए चार-चांद

इस इवेंट में दिलजीत ने डिज़ाइनर प्रबल गुरुंग की बनाई हुई खास ड्रेस पहनी था। साथ ही सिर पर पगड़ी भी सजाई हुई थी। लेकिन उनके लुक में सबसे खास चीज थी उनका नेकलेस। दिलजीत दोसांझ के लिए यह पटियाला नेकलेस जयपुर में ज्वेलर्स एसोसिएशन ने तैयार किया था। अब इस नेकलेस को ज्वेलर ने नॉट फॉर सेल कर दिया है। दरअसल सिंगर के लिए डिजाइन किया हुआ ये सेट पटियाला के राजा भूपेंद्र सिंह के ज्वेलरी डिजाइन से इंस्पायर्ड है। हाल ही में जयपुर के सीतापुरा में अपने एंटिक ज्वेलरी को शोकेस किया जा रहा है। इस शो में देश के अलग-अलग आर्ट के साथ तैयार किया गया है। 

‘पर्दे के पीछे कितनी साजिशें…’ सुशांत सिंह राजपूत की मौत पर अमाल मलिक का बड़ा खुलासा, सालों से दफन वो राज खुल गया आज! अब कार्तिक आर्यन का भी होगा ऐसा हाल?

4 महीने में बनकर तैयार हुआ नेकलेस 

इस शो में जो सबसे ज्यादा चर्चा में आया वे दिलजीत का पटियाला नेकलेस था। इस नेकलेस को तैयार करने वाले गोलेछा ज्वेलर्स के ओनर ने बताया कि- हम लोगों के पास दिलजीत का फोन आया। उन्होंने अपनी ड्रेस के हिसाब से नेकलेस ऑर्डर किया। हमने उन्हें करीब 10 स्केच भेजे थे। जिसके बाद उनकी टीम ने इसे चुना। इसे बनाने में 12 कारीगरों ने कराब साढ़े 4 महीने में तैयार किया है। इसके बाद हमने इसे अमेरिका भेजा। फिर दिलजीत ने इसे ट्राई किया। अब यह सेट हमारे पास है इसकी कोई कीमत नहीं लगाई जा सकती है। यह अब हमारे लिए बेहद खास बन गया है। 

दिलजीत ने बटोरीं तारीफें 

बता दें कि सोशल मीडिया पर दिलजीत के इस लुक ने खूब तारीफें बटोरी थी। लोगों ने इसे भारतीय संस्कृति को ग्लोबल मंच पर लाने वाला दमदार कदम रखा था। दिलजीत दोसांझ के अलावा इस साल मेट गाला में शाहरुख खान, प्रियंका चोपड़ा, कियारा आडवाणी, ईशा अंबानी और नताशा पूनावाला ने भी शिरकत की थी। 

Advertisement