Home > मनोरंजन > बॉलीवुड > गानों के लिए नहीं, हजारों के दिल धड़काने के लिए Palak Muchhal के नाम Guinness World Record

गानों के लिए नहीं, हजारों के दिल धड़काने के लिए Palak Muchhal के नाम Guinness World Record

Palak Muchhal News: पलक मुच्छाल का नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स और लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज हो गया है. लेकिन, उनका नाम गानों की वजह से नहीं, बल्कि 3 हजार 800 बच्चों की हार्ट सर्जरी फंड करने के लिए गिनीज बुक में दर्ज किया गया है.

By: Prachi Tandon | Published: November 11, 2025 3:13:26 PM IST



Palak Muchhal Guinness World Record: कौन तुझे, मेरी आशिकी और प्रेम रतन धन पायो जैसे फिल्मी गानों से पहचान बनाने वालीं सिंगर पलक मुच्छल ने एक बड़ा कारनामा कर डाला है. पलक मुच्छल का नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स और लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज हो गया है. लेकिन, कमाल की बात यह है कि सिंगर का नाम वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में उनकी सुरीली आवाज या गानों के लिए नहीं, बल्कि लोगों की जान बचाने की वजह से हुआ है. पलक मुच्छल ने एक नहीं, बल्कि 3 हजार 800 लोगों की जान बचाई है जिसकी वजह से उनका नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स और लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज किया गया है. 

पलक मुच्छल का नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में दर्ज

दरअसल, पलक मुच्छल अपने भाई पलाश मुच्छल के साथ एक चैरिटेबल फाउंडेशन चलाती हैं. इस फाउंडेशन से वह गरीब बच्चों की हार्ट सर्जरी को फंड करती हैं. सिंगर का यह फाउंडेशन पूरे भारत में काम करता है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, पलक मुच्छल अब तक 3 हजार 800 गरीब बच्चों की दिल की सर्जरी के लिए फंड कर चुकी हैं. 

कमाई का बड़ा हिस्सा कर देती हैं बच्चों के नाम 

रिपोर्ट्स की मानें तो, सिंगर पलक मुच्छल अपने कॉन्सर्ट्स की कमाई का बड़ा हिस्सा सीधी तौर पर बच्चों की सर्जरी के लिए देती हैं. पलक का ऐसा मानना है कि उनके लिए म्यूजिक सिर्फ नाम और अवॉर्ड्स के लिए नहीं है, बल्कि दूसरों की मदद के लिए भी है. 

ये भी पढ़ें: कैसी है Dharmendra की तबीयत? Sunny Deol की टीम ने दिया अपडेट, कहा- सेहत के लिए दुआ करें…

कहां से मिली पलक मुच्छाल को प्रेरणा?

इंदौर में जब पलक मुच्छल बड़ी हो रही थीं, तब से ही वह गरीब और वंचितों के लिए कुछ करना चाहती थीं. पलक एक बार ट्रेन से सफर कर रही थीं, तब उन्होंने एक बच्चों की टोली को देखा जो भूखे, नंगे पैर थे और जीने के लिए संघर्ष कर रहे थे. यह नजारा पलक मुच्छल को अंदर तक झकझोर गया और तब उन्होंने खुद से वादा किया कि वह एक दिन ऐसे बच्चों की जरूर मदद करेंगी. सालों बाद जब वह बड़ी हुईं और उन्होंने नाम कमाया तब उन्होंने अपनी कमाई का बड़ा हिस्सा गरीब और वंचित परिवार से आने वाले बच्चों की हार्ट सर्जरी के लिए देना शुरू कर दिया.  

ये भी पढ़ें: Dharmendra के बाद उड़ी 71 साल के Jackie Chan के निधन की अफवाह, जानें कैसी है सुपरस्टार की हालत

Advertisement