Amaal Malik: बॉलीवुड के मशहूर म्यूजिक कंपोजर और सिंगर अमाल मलिक एक बार फिर अपने बयान को लेकर चर्चा में आ गए हैं। हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री के काले पक्ष को उजागर करते हुए दावा किया है कि अभिनेता कार्तिक आर्यन को इंडस्ट्री के कुछ बड़े नाम जानबूझकर टारगेट कर रहे हैं। अमाल ने इसे दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत से जोड़ा और कहा कि जैसा व्यवहार सुशांत के साथ हुआ था, वैसा ही आज कार्तिक के साथ हो रहा है।
अमाल मलिक ने खोला इंडस्ट्री का सच
अमाल मलिक ने मिर्ची प्लस को दिए इंटरव्यू में साफ तौर पर कहा कि इंडस्ट्री में चल रहे षड्यंत्र मानसिक स्वास्थ्य पर बुरा असर डालते हैं। उन्होंने सुशांत के निधन को इंडस्ट्री की बेरुखी से जोड़ा और कहा, “जब तक सुशांत जिंदा थे, किसी को नहीं पता था कि पर्दे के पीछे कितनी साजिशें और मानसिक दबाव चलता है। सुशांत जैसी मजबूत शख्सियत भी इसे झेल नहीं पाई।” उन्होंने कहा कि सुशांत की मौत के बाद लोगों ने बॉलीवुड का असली चेहरा देखा और उस वक्त आम जनता का फिल्म इंडस्ट्री से भरोसा भी हिल गया था। अमाल का कहना है कि वही हालात अब कार्तिक आर्यन के लिए खड़े किए जा रहे हैं।
कार्तिक के परिवार ने उन्हें संभाला- अमाल
हालांकि, अमाल ने यह भी कहा कि कार्तिक ने इन हालातों का मजबूती से सामना किया है। उन्होंने बताया कि कार्तिक के परिवार ने उन्हें भावनात्मक रूप से संभाला, जिसकी वजह से वे इस मुश्किल दौर से निकल पाए। अमाल के मुताबिक, कार्तिक की मुस्कान के पीछे उनका संघर्ष छिपा है, जिसे बहुत कम लोग जानते हैं। अमाल मलिक का यह बयान ऐसे वक्त पर आया है जब बॉलीवुड में अंदरूनी राजनीति और गुटबाजी को लेकर बहस फिर तेज हो गई है। अब देखना होगा कि इंडस्ट्री से इस पर क्या प्रतिक्रिया आती है।