Dharmendra Death Rumors: दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र की तबीयत खराब होने के बाद उन्हें ब्रीच कैंड अस्पताल में सोमवार को भर्ती कराया गया था. मंगलवार को सुबह उनके निधन की खबर सामने आई थी. हालांकि उनकी बेटी ने उनकी खबरों को खारिज कर दिया है. बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र की खबर से फैंस काफी परेशान हो गए थे. उनकी बेटी ईशा देओल ने पोस्ट शेयर कर साफ कर दिया है कि उनके पिता की तबीयत ठीक है और वह रिकवर कर रहे हैं. ईशा के इस पोस्ट के बाद धर्मेंद्र के फैंस ने राहत की सांस ली है.
ईशा ने दिया पिता का हेल्थ अपडेट
धर्मेंद्र के निधन की खबर जैसे ही फैली उन्होंने तुरंत पोस्ट कर जानकारी दी कि उनके पिता जिंदा है. उन्हें पोस्ट में लिखा- “मीडिया हद से ज़्यादा सक्रिय है और झूठी खबरें फैला रहा है. मेरे पिताजी की हालत स्थिर है और उनकी हालत में सुधार हो रहा है. हम सभी से अनुरोध करते हैं कि हमारे परिवार को गोपनीयता प्रदान करें. पापा के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थनाओं के लिए धन्यवाद.”
फैंस ने ली राहत की सांस
ईशा देओल के इस पोस्ट के बाद फैंस ने राहत की सांस ली है. फैंस और सेलेब्स ने सोशल मीडिया पर लोग श्रद्धांजलि भी देने लगे थे. ईशा के बाद हेमा मालिनी ने भी पोस्ट शेयर कर फटकार लगाई है. धर्मेंद्र की तबीयत खराब होने के बाद पूरा परिवार अस्पताल में मौजूद है.