Home > मनोरंजन > बॉलीवुड > धर्मेंद्र के बाद 92 साल के प्रेम चोपड़ा की बिगड़ी सेहत, अस्पताल में हुए भर्ती, दामाद ने दिया हेल्थ अपडेट

धर्मेंद्र के बाद 92 साल के प्रेम चोपड़ा की बिगड़ी सेहत, अस्पताल में हुए भर्ती, दामाद ने दिया हेल्थ अपडेट

वेटरन एक्टर प्रेम चोपड़ा (Prem Chopra) को भी सोमवार रात मुंबई के लीलावती अस्प्ताल में भर्ती करवाया गया है. उन्हें लंग्स में इंफेक्शन की शिकायत है.

By: Kavita Rajput | Published: November 11, 2025 7:26:51 AM IST



वेटरन एक्टर धर्मेंद्र (Dharmendra) की तबीयत खराब होने से पूरा बॉलीवुड और उनके फैंस परेशान हैं. इसी बीच एक और बुरी खबर आ रही है. वेटरन एक्टर प्रेम चोपड़ा (Prem Chopra) को भी सोमवार रात मुंबई के लीलावती अस्प्ताल में भर्ती करवाया गया है. 92 साल के प्रेम चोपड़ा को उम्र संबंधी बीमारियों और वायरल इंफेक्शन की वजह से एडमिट करवाया गया है.

धर्मेंद्र के बाद 92 साल के प्रेम चोपड़ा की बिगड़ी सेहत, अस्पताल में हुए भर्ती, दामाद ने दिया हेल्थ अपडेट

डॉक्टर ने दिया हेल्थ अपडेट

कार्डियोलॉजिस्ट नितिन गोखले प्रेम चोपड़ा का इलाज कर रहे हैं. लीलावती अस्पताल के डॉक्टर जलील पारकर ने वेटरन एक्टर प्रेम चोपड़ा का हेल्थ अपडेट जारी करते हुए कहा, वायरल इंफेक्शन और कार्डियक दिक्कतों के चलते प्रेम चोपड़ा अस्पताल में एडमिट हुए हैं. वह आईसीयू में नहीं हैं, उन्हें वार्ड में रखा गया है. हम उनके लंग्स को ट्रीट कर रहे हैं, वह 92 साल के हैं और उन्हें उम्र संबंधी बीमारियां हैं जिनकी वजह से उन्हें रिकवर होने में थोड़ा समय लग रहा है. वह तीन-चार दिन में ठीक हो जाएंगे और फिर घर जा सकते हैं. इसी बीच प्रेम चोपड़ा के दामाद शर्मन जोशी ने कहा, सब ठीक है, थैंक यू, बस कुछ टेस्ट्स थे, जल्द प्रेम जी घर जाएंगे.

धर्मेंद्र के बाद 92 साल के प्रेम चोपड़ा की बिगड़ी सेहत, अस्पताल में हुए भर्ती, दामाद ने दिया हेल्थ अपडेट

विलेन के तौर पर बनाई पहचान

प्रेम चोपड़ा की बात करें तो उन्होंने 60 और 70 के दशक में खासतौर से फिल्मों में विलेन के तौर पर अपनी पहचान बनाई. उन्होंने तकरीबन छह दशक तक फिल्म इंडस्ट्री में काम किया है. प्रेम चोपड़ा ने अपने करियर में करीब 380 फिल्मों में काम किया है. उन्हें हिंदी सिनेमा के सबसे आइकॉनिक विलेन में से एक माना जाता है. उनकी चर्चित फिल्मों में वो कौन थी, उपकार, दो रास्ते, कटी पतंग, बॉबी, दो अनजाने, त्रिशूल, दोस्ताना और क्रांति समेत कई फिल्में हैं.

Advertisement