मारुति सुजुकी ने एक बार फिर दिखा दिया कि भारतीय कार बाजार में उसका जलवा कायम है. हाल ही में लॉन्च हुई Maruti Suzuki Victoris नाम की नई मिडसाइज SUV ने आते ही धमाल मचा दिया. इंडो-जापानी कंपनी की यह शानदार SUV एरिना डीलरशिप से बेची जा रही है. इसे ब्रेजा और ग्रैंड विटारा के बीच पोजिशन किया गया है. लॉन्च के कुछ ही हफ्तों में Victoris ने बाकी कंपनियों की मिडसाइज SUVs की बिक्री पर असर डाल दिया है.
लॉन्च के दूसरे महीने में बनी बेस्टसेलर
Maruti Victoris ने अपने लॉन्च के सिर्फ दूसरे महीने में ही बड़ा रिकॉर्ड बना दिया. सितंबर 2025 में लॉन्च के पहले महीने में इसकी 4,261 यूनिट्स बिकी थीं, लेकिन अक्टूबर आते-आते फेस्टिवल सीजन में Victoris ने धमाका कर दिया. एक ही महीने में 13,496 यूनिट्स की बिक्री हुई. इस आंकड़े ने Victoris को भारत की टॉप 10 बेस्ट सेलिंग SUVs की लिस्ट में छठे स्थान पर पहुंचा दिया.
ये SUV अब Tata Nexon, Hyundai Creta, Mahindra Scorpio, Maruti Fronx और Tata Punch जैसे दिग्गजों के बाद छठे नंबर पर है. इतना ही नहीं, Victoris ने अपनी ही कंपनी की दो हिट SUVs- Brezza और Grand Vitara- को भी पीछे छोड़ दिया है.
पावरफुल इंजन और शानदार माइलेज
अब बात करें Victoris के पावर और माइलेज की. यह SUV अपने दमदार इंजन और बेहतरीन फ्यूल एफिशिएंसी के लिए जानी जा रही है. Victoris की कीमत ₹10.50 लाख से ₹19.99 लाख (एक्स-शोरूम) तक है. इसमें आपको तीन पावरट्रेन ऑप्शन मिलते हैं. 1.5 लीटर माइल्ड हाइब्रिड पेट्रोल इंजन जो 103 BHP की पावर देता है. CNG किट के साथ इसमें 89 BHP की पावर मिलती है.
1.5 लीटर स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड इंजन, जो 116 BHP की जबरदस्त पावर जेनरेट करता है. ट्रांसमिशन की बात करें तो इसमें 5-स्पीड मैनुअल, 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक और eCVT जैसे आधुनिक विकल्प दिए गए हैं. माइलेज के मामले में Victoris अपने सेगमेंट में सबसे आगे मानी जा रही है.
फीचर्स में भी नहीं कोई कमी
Maruti Suzuki Victoris सिर्फ ताकतवर ही नहीं, बल्कि लग्जरी फीचर्स से भी भरपूर है. इसमें आपको ऑल LED लाइटिंग सेटअप, 17 इंच अलॉय व्हील, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, पैनोरमिक सनरूफ और वायरलेस चार्जिंग जैसी सुविधाएँ मिलती हैं. इसके साथ ही 10.1 इंच टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, 10.25 इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और डॉल्बी एटमॉस सपोर्ट वाले 8 स्पीकर्स का प्रीमियम साउंड सिस्टम दिया गया है. सेफ्टी के लिए Victoris में 6 एयरबैग्स, ABS और EBD सिस्टम, 360 डिग्री कैमरा, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम और Level-2 ADAS जैसी आधुनिक सुविधाएं मौजूद हैं.
सेफ्टी में 5 स्टार रेटिंग
मारुति सुजुकी Victoris को भारत NCAP और ग्लोबल NCAP दोनों से 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है. यह साबित करता है कि Victoris न सिर्फ स्टाइलिश और फीचर लोडेड है, बल्कि सुरक्षा के मामले में भी बेहतरीन है.